रायपुर. शिक्षकों की मांग के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने विद्यालयों के समय परिवर्तन का नया प्रस्ताव भेजा है. शिक्षा सचिव को भेजे गए प्रस्ताव में सुबह की पाली में स्कूल को संचालित करने की बात कही गई है.

प्रस्ताव के अनुसार, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों का समय सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक रहेगा. वहीं उच्चतर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय दो पालियों में संचालित होंगी. पहली पाली सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12:00 से 4:00 बजे तक चलेगी। शिक्षा सचिव को डीपीआई द्वारा भेजे गए नए प्रस्ताव को लेकर शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने सीएम साय और शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का आभार जताया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version