सूरत. गुजरात में सूरत के पास डुमास समुद्र तट पर एक एसयूवी कार के रेत में फंस जाने के बाद पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में इसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) कार के बीमाकर्ता से भी पुलिस अनुरोध करेगी कि वह किसी भी नुकसान के दावे को मंजूरी न दे, ताकि लोगों को यह संदेश दिया जा सके कि वे अपने वाहनों को निषिद्ध क्षेत्रों में ले जाने से बचें. प्रशासन ने एक अधिसूचना के माध्यम से समुद्र तट पर चार पहिया वाहन ले जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है.

यहां एक अधिकारी ने बताया कि फंसे हुए वाहन को लगभग 36 घंटे बाद मंगलवार को दलदली हिस्से से बाहर निकाला गया.
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए वीडियो में दो लोग डुमास समुद्र तट पर फंसी कार के पास असहाय खड़े दिखे.
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि प्रसारित वीडियो के माध्यम से घटना के बारे में पता चलने के बाद स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को कार मालिक अक्सर अब्दुल्ला शाह (50) का पता लगाया और उसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 के तहत लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

सहायक पुलिस आयुक्त दीप वकील ने कहा, ”शाह ने दावा किया कि रविवार सुबह वह अपनी पत्नी के साथ एसयूवी से डुमास समुद्र तट पर गया था. समुद्र तट पर कार चलाते समय वाहन रेत में फंस गया.” उन्होंने बताया कि बाद में व्यक्ति को जमानत दे दी गई.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version