भिलाई। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर हुडको स्थित गणेश मंदिर में भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सम्मान पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल भोसले ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 400 सेवानिवृत कर्मचारी का सम्मान किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस भिलाई इस्पात संयंत्र की विश्व में जो पहचान है, इसमें कही न कही इस कर्मवीरों का अहम योगदान रहा है, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता। कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष संजय दानी, मंडल अध्यक्ष गोल्डी सोनी, नितिन फुले, रेहान अहमद, करण कनोजिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
