टोक्यो: विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाला फेंक प्रतियोगिता की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल फाइनल के लिए क्वालिफिकेशन का दौर जारी है। क्वालिफिकेशन राउंड के शीर्ष 12 एथलीट्स फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे। भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम एक्शन में हैं। हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर गुरुवार को होने वाले भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन मार्क 84.50 मीटर था, जिसे नीरज ने पहले ही प्रयास में हासिल कर लिया।

फाइनल के लिए कैसे करेंगे क्वालिफाई?

दोनों ग्रुप से एथलीट्स को तीन-तीन प्रयास मिलेंगे। या तो एथलीट्स को 84.50 मीटर का क्वालिफिकेशन मार्क पार करना होगा या फिर जितने एथलीट्स क्वालिफिकेशन मार्क पार करते हैं, उसके बाद उन्हें शीर्ष-12 में रहना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर दोनों ग्रुप्स को मिलाकर पांच एथलीट क्वालिफिकेशन मार्क पार कर लेते हैं। तो फिर बाकी बचे एथलीट्स का सर्वश्रेष्ठ देखा जाएगा और उसमें से शीर्ष सात थ्रो वाले को फाइनल में एंट्री मिलेगी।

नीरज ने इसके बाद कोई थ्रो नहीं किया

नीरज ने इसके बाद दूसरा और तीसरा प्रयास नहीं किया। क्वालिफिकेशन दौर में ग्रुप-ए में बाकी एथलीट्स के तीनों प्रयास के बाद नीरज तीसरे स्थान पर रहे। जूलियन वेबर ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहे। वेबर ने अपने पहले प्रयास में 87.21 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। इसके बाद उनका दूसरा प्रयास 82.29 मीटर का रहा।

वहीं, पोलैंड के डेविड वेगनेर ने तीसरे प्रयास में 85.67 मीटर का थ्रो कर क्वालिफिकेशन मार्क पार किया और ग्रुप-ए में दूसरे स्थान पर रहे। भारत के सचिन यादव का पहला प्रयास 83.67 मीटर का और दूसरा प्रयास 80.16 मीटर का रहा। वह फिलहाल ग्रुप-ए में छठे स्थान पर हैं। उनके फाइनल की उम्मीदें ग्रुप-बी में प्रदर्शन करने वाले अन्य एथलीट्स पर टिकी हैं। ग्रुप-ए से तीन एथलीट्स ने क्वालिफिकेशन मार्क पार किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version