तिरुपति: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने लड्डू के लिए भुगतान प्रक्रिया को आसान बनाने के वास्ते लड्डू काउंटरों पर मशीनें लगायी हैं। मंदिर के सूत्रों ने यह जानकारी दी। टीटीडी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि श्रद्धालु अब अतिरिक्त लड्डू के लिए इन मशीनों पर ‘यूपीआई’ के जरिए आसानी से भुगतान कर सकते हैं। इन मशीनों को तिरुमाला में विभिन्न लड्डू काउंटरों पर लगाया गया है।

सोमवार रात को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘सफल भुगतान के बाद श्रद्धालुओं को एक पर्ची मिलेगी जिससे काउंटर पर लंबी कतारों में इंतजार किए बगैर अतिरिक्त लड्डू लेने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।’’ टीटीडी भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने और मंदिर में बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों को बाधा रहित सेवाएं प्रदान करने के लिए कई डिजिटल पहलों को लागू कर रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version