नयी दिल्ली. पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा की शानदार पारी ने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और केविन पीटरसन को आश्चर्यचकित कर दिया. भारतीय ऑफ स्पिनर ने तो यहां तक ??कह दिया है कि यह युवा खिलाड़ी ‘भारत के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक’ बन जाएगा.
अभिषेक की 39 गेंद पर 74 रन की ताबड़तोड़ पारी से भारत ने रविवार को एशिया कप के सुपर चार चरण के मुकाबले में पाकिस्तान को आसानी से छह विकेट से मात दी. अभिषेक ने इस पारी में धैर्य और आक्रमण का शानदार मिश्रण दिखाते हुए कमाल के शॉट लगाये.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह अभिषेक शर्मा का आगमन नहीं है. यह तो बस शुरुआत है. उसने अभी-अभी शुरू किया है और उसका भविष्य बहुत लंबा है. वह क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाने जा रहा है.” अश्विन ने 23 साल के अभिषेक की तारीफ करते हुए कहा कि वह अपने गुरु युवराज सिंह की विरासत को आगे बढ़ाएंगे.
उन्होंने कहा, ”यह बात लिख लीजिए. उनमें बहुत क्षमता है. जिस तरह से युवराज सिंह सीमित ओवरों में भारत के लिए सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं अभिषेक के पास भी सीमित ओवरों के प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की क्षमता है. वह उस स्तर तक आसानी से पहुंच सकते हैं. मुझे लगता है कि वह युवराज की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. वह एक अद्भुत प्रतिभा हैं.” अभिषेक की पारी में छह चौके और पांच छक्के शामिल थे, लेकिन अश्विन के लिए उनके शॉट लगाने की कलात्मकता सबसे अलग थी. इस खब्बू बल्लेबाज ने पारी के आठवें ओवर में सईम अयूब के खिलाफ महान महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में ‘हेलीकॉप्टर शॉट’ जैसे स्ट्रोक के साथ चौका जड़ा.
अश्विन ने कहा, ”अभिषेक शर्मा ने धोनी की तरह हेलीकॉप्टर कवर ड्राइव मारा. हर कोई उनके पांच छक्कों की बात करेगा, लेकिन मैं इस कवर ड्राइव के बारे में बात करना चाहता हूं, क्योंकि यह काफी दिलकश शॉट था.” अभिषेक ने अपने बचपन के दोस्त शुभमन गिल के साथ 105 रन की साझेदारी कर भारत की जीत की नींव रखी. वह टूर्नामेंट के मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा (173) रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी अभिषेक के कसीदे गढ़े.
पीटरसन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”अभिषेक शर्मा अलग स्तर का खिलाड़ी है. वह ऐसा खिलाड़ी है जो कभी-कभी असफल होगा और ऐसे शॉट पर आउट होगा जिसकी काफी आलोचना होगी. वह अपने करियर में लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान और खुशी लाएंगा क्योंकि वह दुनिया भर के गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बटोरेगा. उनकी आंखें में रनों की भूख दिखती है. दोस्त, इस तेवर को बनाये रखो.”
