नयी दिल्ली. देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी ने सोमवार को कहा कि कंपनी सभी लागू प्रतिबंधों का पालन करेगी. हालांकि, साहनी ने रूस से तेल खरीद पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

तेल की बिक्री से रूस की आय को कम करने के उद्देश्य से अमेरिका द्वारा नए प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारतीय रिफाइनरियां खेप भेजने और बैंकिंग पर द्वितीयक प्रतिबंधों से बचने के लिए रूसी तेल के आयात में कटौती कर सकती हैं. उन्होंने कहा, ”हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा लगाए गए सभी प्रतिबंधों का अनुपालन करेंगे.” अप्रैल-सितंबर अवधि के दौरान आईओसी के कच्चे तेल के आयात में रूसी तेल का हिस्सा 21 प्रतिशत रहा.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version