बुलवायो: अंडर-19 विश्व कप में भारत का बांग्लादेश से मुकाबला जारी है। बुलवायो में खेले जा रहे इस मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अर्धशतक जड़ा। 53 रन पर तीन विकेट गंवा देने वाली टीम इंडिया को उन्होंने संभाला। वैभव ने 30 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। साथ ही विराट कोहली को भी एक मामले में पीछे छोड़ दिया। वैभव 67 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 72 रन बनाकर आउट हुए।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को 10 ओवर के अंदर तीन बड़े झटके लगे। कप्तान आयुष म्हात्रे छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं, वेदांत त्रिवेदी खाता नहीं खोल सके। अल फहाद ने पारी के तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों पर इन दोनों को आउट किया। इसके बाद विहान मल्होत्रा को अजीजुल हकीम ने स्लिप में कैच कराया। वह सात रन बना सके।
वैभव ने कोहली को किस मामले में पीछे छोड़ा?
दरअसल, कोहली ने भारत के लिए अंडर-19 वनडे क्रिकेट में 28 मैचों में 46.57 की औसत से 978 रन बनाए थे। इनमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल थे। कोहली अंडर-19 वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले सातवें स्थान पर थे और अब आठवें स्थान पर हैं।
वैभव को अमेरिका के खिलाफ कोहली के 978 रनों के रिकॉर्ड को पार करने के लिए सिर्फ छह रन चाहिए थे, लेकिन वह दो रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें चार रन की जरूरत थी, जो उन्होंने आराम से कर दिया।
साथ ही साथ ही वह अंडर-19 वनडे में हजार रन भी पूरे कर लिए। वैभव के नाम 20 अंडर-19 वनडे मैचों में अभी 1047 से ज्यादा रन दर्ज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वह क्रीज पर मौजूद हैं, ऐसे में रन और बढ़ेंगे। वैभव का औसत 52 से ज्यादा का रहा है। उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
वैभव लिस्ट में अंडर-19 वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में कोहली से ठीक ऊपर सातवें स्थान पर हैं। अंडर-19 वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विजय जोल के नाम है।
विजय जोल ने 36 मैचों में 42.54 की औसत से 1404 रन बनाए। इनमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वैभव के पास सरफराज खान से भी ऊपर जाने का मौका है। सरफराज के नाम अंडर-19 वनडे में 33 मैचों में 1080 रन हैं।
IPL से लेकर युथ क्रिकेट तक चमकता करियर
वैभव भले ही अमेरिका के खिलाफ अंडर-19 विश्व कप के पहले मैच में असफल रहे, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने जबरदस्त वापसी की। उनका रिकॉर्ड इस उम्र में किसी स्टार से कम नहीं है। आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 35 गेंदों में तूफानी शतक बनाना, पुरुष लिस्ट-ए क्रिकेट में 59 गेंदों पर 150 की सबसे तेज पारी, और भारत के लिए युवाओं में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (171 रन, 95 गेंद), ये सब उनके करियर को खास बनाते हैं। यही नहीं, एशिया कप राइजिंग स्टार्स टी20 में यूएई के खिलाफ उनकी 42 गेंदों में 144 रन की पारी ने उन्हें चर्चा में ला दिया था।
कोच बोले, ‘मैच्योरिटी और कॉन्फिडेंस बढ़ा है’
पटना के क्रिकेट अकादमी से जुड़े कोच मनीष ओझा, जिन्होंने 10 साल की उम्र से वैभव को तराशा है, कहते हैं कि बल्लेबाज का गेम तेजी से विकसित हुआ है। कोच के शब्दों में, ‘मैंने उनके गेम सेंस में बदलाव देखा है। पहले वैभव आक्रामक थे, लेकिन अब आक्रामकता में समझ जुड़ गई है। आईपीएल 2025 के बाद उनका आत्मविश्वास बहुत बढ़ा है। वे अच्छे गेंदों को भी छक्के में बदल सकते हैं और अगर जरूरत हो तो रुककर खेलने का भी हुनर रखते हैं।’ ओझा ने आगे कहा, ‘उनकी परिपक्वता बढ़ी है, शॉट चयन में सुधार आया है और वे अब गेंद की प्रकृति के हिसाब से फैसला करते हैं। उनके छक्के अब और बड़े दिखते हैं।’
