मुंबई: अभिनेता गोविंदा के बेटे यश बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर ‘ढिशूम’ व ‘किक 2’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अब अभिनेता के रूप में शुरुआत करने वाले हैं। इस बीच उनकी मां सुनीता आहूजा ने बेटे के करियर में गोविंदा की भूमिका पर बात की। सुनीता का कहना है कि गोविंदा ने बेटे के करियर में कोई मदद नहीं की। इसे लेकर सुनीता आहूजा अपने पति पर नाराजगी भी जता चुकी हैं।

क्या अफेयर पर सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी?

गोविंदा और सुनीता आहूजा अपने रिलेशनशिप को लेकर बीते काफी वक्त से सुर्खियों में हैं। कुछ वक्त पहले दोनों के तलाक को लेकर भी खबरें आई थीं। मगर, बाद में दोनों ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका रिश्ता मजबूत है। इसके अलावा गोविंदा के कथित एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबर भी आईं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू ने सुनीता आहूजा ने गोविंदा के कथित अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि, ‘ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं’।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version