मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि भारतीय संस्कृति जीवन, सद्भाव और सह-अस्तित्व के मूल्यों को कायम रखने के कारण निरंतर फल-फूल रही है. फडणवीस ने मंगलवार शाम श्रीमद् राजचंद्र मिशन धरमपुर द्वारा आयोजित ‘पर्युषण महापर्व 2025’ में यह बात कही. पर्युषण महापर्व जैन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. यह पर्व क्षमा मांगने और क्षमा करने के लिए सर्मिपत है.

फडणवीस ने इस आयोजन को भक्ति, अनुशासन और करुणा का उत्सव मनाने वाला एक अविस्मरणीय अनुभव बताया. उन्होंने कहा, ”दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति-हमारी भारतीय संस्कृति निरंतर फल-फूल रही है क्योंकि इसने जीवन, सद्भाव और सह-अस्तित्व के मूल्यों को हमेशा कायम रखा है. हमारी परंपरा इस बात पर जोर देती है कि हर जीवन को अस्तित्व का अधिकार है और उसका पोषण एवं संरक्षण करना समाज की जिम्मेदारी है.”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version