मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी/वाशिंगटन. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान का हवाला देते हुए दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के फोन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ”हवा निकल गई” और उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में की जा रही सैन्य कार्रवाई को पांच घंटे के भीतर रोक दिया था. उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘डरपोक’ हैं और उनमें कोई दम नहीं है.

उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मुजफ्फरपुर में एक सभा को संबोधित करते कहा, ”ट्रंप ने आज कहा है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो रहा था, तो मैंने नरेन्द्र मोदी को फोन कर कहा कि आप यह जो कर रहे हैं, उसे 24 घंटे के अंदर बंद करिए. नरेन्द्र मोदी ने 24 घंटे में नहीं, सिर्फ पांच घंटे में ही सारा का सारा (सैन्य अभियान) रोक दिया.” उन्होंने दावा किया कि इसे मीडिया में नहीं बताया जाएगा. बाद में उन्होंने सीतामढ़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए भी इस विषय को उठाया.

उन्होंने कहा, ”नरेन्द्र मोदी डरपोक हैं…मैंने लोकसभा में कहा कि अगर दम है तो बोलिए कि ट्रंप ने झूठ बोला. उनके मुंह से चूं नहीं निकला. उन्होंने डेढ़ घंटे तक भाषण दिया, लेकिन ट्रंप के बारे में एक शब्द नहीं बोल पाए.” राहुल गांधी ने कहा, ”यह कैसे प्रधानमंत्री हैं, जो 56 इंच की छाती की बात करते हैं, लेकिन ट्रंप का एक फोन आता है और पूरी हवा निकल जाती है. लोग कह रहे हैं कि कैसा आदमी है, जो एक फोन आता है डर जाता है.

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी ऐसा दावा कभी नहीं करते थे, लेकिन जब समय आता था, तो देश के लिए खड़े हो जाते थे और डरते नहीं थे. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान के बीच युद्ध को ”परमाणु युद्ध” में बदलने से रोक दिया था और उन्हें यह धमकी दी थी कि अगर दोनों पड़ोसी देश संघर्ष विराम पर सहमत नहीं हुए तो वह कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे तथा उन पर शुल्क (टैरिफ) लगाएंगे. ट्रंप ने मंगलवार को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में एक कैबिनेट बैठक के दौरान यह टिप्पणी की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की थी.

क्या आयोग अनाम पार्टियों को “सैकड़ों करोड़ रुपये के चंदे” की जांच करेगा या हलफनामा मांगेगा : राहुल

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में कुछ अनाम पार्टियों को कथित तौर पर सैकड़ों करोड़ रुपये का चंदा मिलने से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए बुधवार को निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या आयोग जांच करेगा या फिर हलफनामा मांगेगा.

राहुल गांधी ने एक हिंदी दैनिक में प्रकाशित खबर का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “गुजरात में कुछ ऐसी अनाम पार्टियां हैं जिनका नाम किसी ने नहीं सुना, लेकिन उन्हें 4300 करोड़ का चंदा मिला. इन पार्टियों ने बहुत ही कम मौकों पर चुनाव लड़ा है, या उन पर खर्च किया है.” लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह सवाल भी किया, “ये हजारों करोड़ आए कहां से? चला कौन रहा है इन्हें? और पैसा गया कहां?” राहुल गांधी ने कहा, ” क्या चुनाव आयोग इसकी जांच करेगा – या फिर यहां भी पहले हलफनामा मांगेगा? या फिर कानून ही बदल देगा, ताकि ये डेटा भी छिपाया जा सके?”

बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान राहुल और प्रियंका ने मोटरसाइकिल की सवारी की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की सड़कों पर बुधवार को मोटरसाइकिल चलाई. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा को मोटरसाइकिल पर अपने भाई के पीछे बैठे देखा गया.

यात्रा के दरभंगा जिले से मुजफ्फरपुर पहुंचने पर राहुल गांधी एवं यादव मोटरसाइकिल चलाते नजर आए और इस दौरान लोग उनका स्वागत करने के लिए सड़कों के किनारे खड़े थे. कुल 1,300 किलोमीटर की यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और एक सितंबर को पटना में एक रैली के साथ समाप्त होगी.

ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच ‘परमाणु युद्ध’ रोके जाने का फिर दावा किया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत एवं पाकिस्तान के बीच युद्ध को ”परमाणु युद्ध” में बदलने से रोक दिया था और उन्हें यह धमकी दी थी कि अगर दोनों पड़ोसी देश संघर्ष विराम पर सहमत नहीं हुए तो वह कोई व्यापार समझौता नहीं करेंगे तथा उन पर शुल्क (टैरिफ) लगाएंगे. ट्रंप ने मंगलवार को ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में एक कैबिनेट बैठक के दौरान यह टिप्पणी की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी दावा किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की थी.

उन्होंने कहा, ”मैंने एक बहुत ही शानदार इंसान, नरेन्द्र मोदी से बात की. मैंने पूछा, ‘आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है?’ नफरत बहुत अधिक थी. यह बहुत लंबे समय से चल रहा है, कभी-कभी तो अलग-अलग नामों से सैकड़ों वर्षों से चल रहा है.” अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ”मैंने कहा, मैं आपके साथ कोई व्यापारिक समझौता नहीं करना चाहता… तुम लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाओगे… मैंने कहा, कल मुझे फिर फोन करना लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे या हम आप पर ऐसे शुल्क लगाएंगे जो इतने ऊंचे होंगे कि आपका सिर चकरा जाएगा.” ट्रंप ने कहा, ”पांच घंटे के भीतर यह (युद्ध खत्म) हो गया. शायद यह फिर से शुरू हो जाए लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा.” उन्होंने यह भी दावा किया कि ”सात विमान या शायद उससे भी ज़्यादा” गिराए गए.” हालांकि, उन्होंने स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया कि वह किस देश के विमान की बात कर रहे थे.

ट्रंप की यह टिप्पणी भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत के शुल्क के 27 अगस्त यानी आज से लागू होने से कुछ ही घंटे पहले आयी है.
इससे पहले, सोमवार को ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में दावा किया था कि उन्होंने विश्वभर में सात युद्ध रुकवाए हैं जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ युद्ध भी शामिल है. उन्होंने कहा कि इनमें से चार युद्ध उन्होंने शुल्क और व्यापार के जरिये रोके.

ट्रंप ने 10 मई को सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के वाशिंगटन की मध्यस्थता के बाद ”तत्काल” संघर्ष विराम पर सहमत होने की घोषणा की थी. इसके बाद से वह 40 से अधिक बार अपना यह दावा दोहरा चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में मदद की थी.

भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ शत्रुता की समाप्ति पर फैसला दोनों सेनाओं के महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधे संवाद के बाद हुआ था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद में कहा है कि किसी भी देश के नेता ने भारत से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को रोकने के लिए नहीं कहा था. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम में किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप नहीं था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version