बस्तर। लोकसभा चुनाव को लेकर देश का सियासी तापमान हर दिन बढ़ता जा रहा है। भाजपा एक ओर जहां आक्रामक चुनाव प्रचार में जुटी है,वहीं कांग्रेस की अगुआई वाले इंडी गठबंधन में अभी भी प्रधानमंत्री पद को लेकर तकरार जारी है। 8 अप्रैल 2024 को बस्तर में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव ने कहा कि यह हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है कि विजय संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पधारे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश ही नहीं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रधानमंत्री की तुलना में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सर्वाधिक बार छत्तीसगढ़ आए हैं। राज्य की जनता के समक्ष उन्होंने जितनी भी गारंटी दी थी, वह सभी सिर्फ तीन महीने में विष्णु देव साय सरकार ने पूरा किया है। लगभग 72 लाख महिलाओं को प्रत्येक महीने एक हजार रुपये और सालाना 12 हजार रुपये प्रदान किया जा रहा है। हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री ने 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने का कार्य सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही कर दिया। राज्य की पूर्ववर्ती सरकार ने जिस तरह मोदी सरकार द्वारा संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में रुकावट डाली है, वह प्रदेश की जनता ने देखा है। आज प्रदेश और बस्तर के प्रत्येक नागरिक को केंद्र सरकार की सात से दस योजना का लाभ मिल रहा है। अब प्रदेश में मोदी सरकार की सभी योजनाओं को गति प्रदान की जा रही है। श्री किरण देव जी ने कहा इसी आमाबाल गांव के लोग जोगी परिवार के लोग बस्तर दशहरा में जोगी बिठाई की परंपरा को पूरा करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी भी नवरात्र में 9 दिन व्रत रखते हैं। ऐसे में बस्तर के साथ उनका नाता और प्रगाढ़ हो जाता है।

उन्होंने कहा कि हम सभी मोदी जी को गारंटी देते हैं कि राज्य की सभी 11 सीट आपको विनम्रता से भेंट करेंगे। इससे अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को हम पार करेंगे। श्री किरण देव जी ने कहा इसी आमाबाल गांव के लोग जोगी परिवार के लोग बस्तर दशहरा में जोगी बिठाई की परंपरा को पूरा करते हैं। हमारे प्रधानमंत्री जी भी नवरात्र में 9 दिन व्रत रखते हैं। ऐसे में बस्तर के साथ उनका नाता और प्रगाढ़ हो जाता है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version