बस्तर के कांकेर से पूर्व विधायक एवं जनताजीय समाज के बीच अत्यंत लोकप्रिय भोजराज नाग भाजपा प्रत्याशी हैं। वहीं बस्तर लोकसभा सीट से महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया गया है।

बस्तर। 8 अप्रैल को बस्तर के छोटे आमाबाल गांव में आयोजित विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने एक ओर जहां कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ में पांच साल तक प्रदेश में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा वहीं उन्होंने तीन महीने में राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा पूरी की गई मोदी की गारंटियों को सुशासन का नया मॉडल करार दिया। उन्होंने कहा कि छोटे आमाबाल की इस पावन धरा में आप सभी का स्वागत है। आज हम सभी को यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन मिलेगा। हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और देशवासियों के ह्दय में बसने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमारे बीच में उपस्थित हैं। हमारे छत्तीसगढ़ का गठन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा किया गया।

बस्तर से माननीय प्रधानमंत्री जी को बहुत स्नेह है। यहां जांगला जैसे दूरस्थ क्षेत्र में उनका दौरा हो चुका है। वह यहां की जीवनशैली से परिचित हैं। यहीं से उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की। गरीब और आदिवासी गंभीर से गंभीर बीमारियों का उपचार वह प्राइवेट अस्पताल में करा सकते हैं। प्रधानमंत्री जी ने दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी देखने गए थे। वनधन केंद्रों का उन्होंने दौरा किया। छत्तीसगढ़ में सौ से अधिक वनोपज के प्रसंस्करण की जानकारी उन्होंने ली। नगरनाल संयंत्र की सौगात माननीय प्रधानमंत्री जी ने दी। 2014 में जैसे ही प्रधानमंत्री बने , इसके साथ ही बस्तर में विकास की नई धारा प्रवाहित हो रही है। मैं माननीय प्रधानमंत्री जी विनम्रतापूर्वक बताना चाहता हूं कि आपने विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे, उन सभी गारंटियों को पूरा करने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। पहली कैबिनेट में ही हमने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना को मंजूरी दे दी। अटल जी के जन्मदिन के अवसर पर धान के बकाया प्रदान किया। रिकॉर्ड मात्रा में धान की खरीदी की गई। 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की गई है। कृषि उन्नति योजना के जरिए हमने धान की अंतर राशि भी प्रदान कर दी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शिव की नगरी और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की शुरुआत की गई। 70 लाख से अधिक महिलाओं को हम 12 हजार रुपये सालाना दे रहे हैं। इसकी दूसरी किश्त भी कुछ दिन पहले जारी की जा चुकी है। पिछली सरकार ने राज्य के युवाओं के सपनों का सौदा कर पीएससी घोटाला किया, हमने सरकार बनेती ही इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। डबल इंजन की सरकार में आदणीय प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से सब काम सांय-सांय हो रहा है। हम सब यहां संकल्प लेते हैं कि राज्य की सभी 11 सीट जीताकर देंगे। कांकेर और बस्तर की दोनों लोकसभा सीट हम जीताकर प्रधानमंत्री जी को देंगे। बहुत-बहुत धन्यवाद।। भारत माता की जय।।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version