रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक सरकारी गेस्ट हाउस के एक संविदा कर्मचारी ने राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप पर गाली-गलौज और उसकी पिटाई करने का आरोप लगाया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने इस आरोप से इनकार किया. मंत्री पर इन आरोपों से सियासी विवाद खड़ा हो गया और विपक्षी कांग्रेस ने कश्यप को मंत्रिमंडल से हटाने और मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. जगदलपुर जिला मुख्यालय स्थित र्सिकट हाउस में दैनिक वेतनभोगी रसोइया खितेंद्र पांडे (36) ने शनिवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.

बस्तर के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पांडे ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और मामले की जांच जारी है. पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि मंत्री ने शनिवार शाम र्सिकट हाउस में उसकी पिटाई की और उससे दुर्व्यवहार किया. मंत्री का दावा था कि उसने परिसर में अतिथि कक्षों का ताला नहीं खोला था.

उन्होंने आरोप लगाया, “मैं पिछले 20 साल से यहां काम कर रहा हूं. शनिवार शाम लगभग साढ़े सात बजे मैं मंत्री के लिए नाश्ता बना रहा था कि तभी उनके निजी सुरक्षा अधिकारी मेरे पास आए और मुझे बुलाया. जब मैं वहां गया, तो मंत्री केदार कश्यप ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया.” पांडे ने दावा किया, “मंत्री ने मेरा कॉलर पकड़ा और मुझे पीटना शुरू कर दिया. मंत्री के निजी सहायक (पीए) ने मुझे बचाया और मुझे वहां से ले गए.” कर्मचारी ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उन्हें इस बात के लिए पीटा कि उन्होंने अतिथि कक्षों का ताला नहीं खोला था.

उन्होंने कहा, “मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. तीनों कमरे पहले से ही खुले थे.” पांडे ने दावा किया कि वह लकवाग्रस्त हैं. पांडे और उनकी पत्नी ने न्याय की मांग की. कश्यप ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए आरोपों का खंडन किया और उन्हें ‘निराधार व राजनीति से प्रेरित’ बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा और इसलिए वह झूठा प्रचार कर रही है.

कश्यप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, “हमारे कार्यकर्ता मेरे लिए देवताओं के समान हैं और उनका अपमान असहनीय है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और उसका एकमात्र काम भ्रामक प्रचार करना रह गया है. जिस तरह की घटना की बात की जा रही है, वह घटित ही नहीं हुई है.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्मचारी द्वारा मंत्री पर आरोप लगाने का एक वीडियो ‘एक्स’ पर अपलोड किया और लिखा, “क्या सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां ही मां हैं, या सबकी माएं भी मां हैं? अब भाजपा को इस सवाल का जवाब देना होगा.” बघेल ने आरोप लगाया कि केदार कश्यप छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री हैं और उन्होंने जगदलपुर में एक कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उसका कॉलर पकड़कर उसे मारा भी. कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा को मंत्री का इस्तीफा ले लेना चाहिए और आरोपी मंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगनी चाहिए.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version