रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू होगा. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ”छत्तीसगढ़ विधानसभा के छठे सत्र में पांच बैठकें होंगी. सत्र का समापन 18 जुलाई को होगा. सत्र के दौरान वित्तीय और शासकीय मामलों से जुड़े कार्य संपादित किए जाएंगे.” राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 54 विधायक हैं तथा कांग्रेस के 35 विधायक हैं. विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का एक सदस्य है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version