ENG vs SA: फिल सॉल्ट और जोस बटलर की शतकीय साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 146 रनों से हराया। इंग्लैंड ने इस मैच में दमदार प्रदर्शन किया और वह टी20 में 300 रन बनाने वाली तीसरी टीम बन गई। इंग्लैंड पहला पू्र्णकालिक सदस्य देश है जिसने फटाफट क्रिकेट में 300 रनों का आंकड़ा पार किया। इंग्लैंड ने इस धमाकेदार जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।

इंग्लैंड ने भारत को पीछे छोड़ा
दक्षिण अफ्रीका ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, लेकिन सॉल्ट और बटलर की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई जिससे इंग्लैंड 20 ओवर में दो विकेट पर 304 रन बनाने में सफल रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 16.1 ओवर में 158 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड का टी20 में यह सर्वोच्च स्कोर है और वह नेपाल तथा जिम्बाब्वे के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 300 रन बनाने वाला तीसरा देश बन गया। हालांकि, आईसीसी के पूर्णकालिक सदस्य देशों में अब तक कोई ऐसा नहीं कर सका है और इंग्लैंड पहली पूर्णकालिक सदस्य टीम है जिसने टी20 में 300 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने इस मामले में भारतीय टीम को पीछे छोड़ा जिसके नाम टी20 में छह विकेट पर 297 रन बनाने का रिकॉर्ड था।

सॉल्ट-बटलर की शतकीय साझेदारी
इंग्लैंड के लिए सॉल्ट और बटलर ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। बटलर 30 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सॉल्ट ने जैकब बेथेल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की। बेथेल 14 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सॉल्ट फिर भी टिके रहे और शतक लगाने में कामयाब रहे। उनका साथ देने कप्तान हैरी ब्रूक उतरे और दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की अविजित साझेदारी कर डाली। सॉल्ट 60 गेंदों पर 15 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 141 और ब्रूक 21 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद लौटे। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और उसे 146 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड ने अपनी बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बनाए। आइए जानते हैं वो कौन से रिकॉर्ड हैं जो इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान बने…

बटलर ने 18 गेंदों पर अर्धशतक लगाया जो इंग्लैंड के लिए किसी बल्लेबाज का तीसरा सबसे तेज पचासा है। उनसे पहले लियाम लिविंगस्टोन (17 गेंद) और मोईन अली (16 गेंद) पर अर्धशतक लगा चुके हैं।

इंग्लैंड ने 5.5 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी पूर्णकालिक सदस्य टीम द्वारा दूसरी बार सबसे तेजी से 100 रन पूरे हुए हैं।

बटलर और सॉल्ट ने चौथी बार शतकीय साझेदारी की जो टी20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से दूसरी सर्वाधिक शतकीय साझेदारी है।
इंग्लैंड ने पहले 10 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 166 रन बनाए थे। ये टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी टीम द्वारा पहले 10 ओवर में बनाए सर्वाधिक हैं।

12.1 ओवर में इंग्लैंड ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था जो टी20 इतिहास में सबसे तेज है। इंग्लैंड ने इस मामले में जिम्बाब्वे को पीछे छोड़ा जिसने गाम्बिया के खिलाफ 12.5 ओवर में 200 रन पूरे किए थे।

सॉल्ट इंग्लैंड के लिए सबसे कम गेंदों पर टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 39 गेंदों पर ऐसा किया और इस मामले में लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़ा जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2021 में 42 गेंदों पर शतक लगाया था।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version