गाजियाबाद/शाहजहांपुर. गाजियाबाद जिले के नंदग्राम इलाके में कांवड़ियों को जूस में मूत्र मिलाकर बेचने के आरोप में पुलिस ने रविवार को दो विक्रेताओं को गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने यहां बताया कि बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने दिल्ली-मेरठ राजमार्ग पर सिहानी चुंगी में जूस बेचने वाले जीशान और महताब पर उस मार्ग से गुजरने वाले कांवड़ियों को जूस में पेशाब मिलाकर देने की शिकायत पुलिस से की थी जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
नंदग्राम की अपर पुलिस आयुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम को मौके पर बुलाया गया और जूस के नमूने लेकर उन्हें परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजा गया है. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट 15 दिन के भीतर मिलने की संभावना है. मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गंदगी पाए जाने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान को सील कर दिया है.
महिला का यौन शोषण करने, उसे धर्मांतरण के लिए मजबूर करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार: पुलिस
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो साल तक एक महिला का यौन शोषण करने, उसके आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उस पर धर्मांतरण कर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 32 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मोहम्मद नावेद उर्फ कासिम पठान नाम के व्यक्ति ने खुद को हिंदू बताकर दो साल पहले इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की थी. पुलिस ने बताया कि शाहजहांपुर के रहने वाले 26 वर्षीय आरोपी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर शिव वर्मा नाम लिख रखा था.
उसने बताया कि आरोपी जब भी महिला से मिलता था, उसके हाथ में जनेऊ और माथे पर तिलक होता था.
पुलिस के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उससे शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके किराए के घर में आता था और उसने उसके साथ बलात्कार किया. उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने महिला के वीडियो भी बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करने की धमकी दी.
एसपी ने बताया कि महिला ने यह भी आरोप लगाया कि नावेद के कई हिंदू महिलाओं के साथ संबंध थे और उसने उसके मोबाइल पर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें एवं वीडियो देखे थे. महिला ने आरोप लगाया कि नावेद और उसका परिवार उस पर इस्लाम धर्म अपनाने का लगातार दबाव बना रहा था और जब उसने इनकार किया, तो आरोपी ने उसके पेट में लात मारी, जिसके कारण उसका गर्भपात हो गया. उसने दावा किया कि उस समय वह तीन महीने की गर्भवती थी.
पुलिस ने दुष्कर्म करने एवं जबरन गर्भपात कराने संबंधी धाराओं और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत नावेद उर्फ कासिम पठान, उसके भाई कैफ तथा आकिल, आलम, उजमा एपं शमन के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. एसपी ने बताया कि नावेद को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
