मुंबई. वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार खासी ब­ढ़त के साथ बंद हुए. मानक सूचकांक सेंसेक्स में करीब 567 अंक का उछाल रहा जबकि निफ्टी 25,900 अंक के पार चला गया. विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका में खुदरा मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों ने इस साल फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें जगा दी हैं. अमेरिका-चीन व्यापार समझौते की संभावनाओं और विदेशी कोषों की खरीदारी ने भी निवेशक धारणा को समर्थन देने का काम किया.

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 566.96 अंक यानी 0.67 प्रतिशत च­ढ़कर 84,778.84 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 720.2 अंक ब­ढ़कर 84,932.08 अंक पर पहुंच गया था. एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी 170.90 अंक यानी 0.66 प्रतिशत च­ढ़कर 25,966.05 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इटर्नल, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से लाभान्वित हुए.

हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर कमजोर तिमाही नतीजों के बाद 1.74 प्रतिशत गिर गया. इसके अलावा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी गिरावट का रुख रहा. क्षेत्रवार सूचकांकों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सूचकांक ने 2.76 प्रतिशत की ब­ढ़त के साथ बेहतर प्रदर्शन किया. लेकिन मुनाफावसूली होने से रक्षा और मीडिया क्षेत्र के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में प्रगति से घरेलू बाजार में व्यापक सुधार देखा गया. अमेरिका में खुदरा मुद्रास्फीति उम्मीद से बेहतर रहने से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें ब­ढ़ गई हैं, जिसने निवेशकों का विश्वास ब­ढ़ाने का काम किया.” नायर ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों में कमी और मजबूत घरेलू सुधारों ने घरेलू आय वृद्धि के संकेत दिए हैं और मौजूदा प्रीमियम मूल्यांकन को सही ठहराया है.

व्यापक बाजार में मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.72 प्रतिशत च­ढ़ गया जबकि छोटी कंपनियों का स्मॉलकैप 0.51 प्रतिशत की ब­ढ़त में रहा. क्षेत्रवार सूचकांकों में दूरसंचार खंड में सर्वाधिक 2.37 प्रतिशत की तेजी रही जबकि तेल एवं गैस खंड में 1.50 प्रतिशत, ऊर्जा खंड में 1.44 प्रतिशत और रियल्टी खंड में 1.42 प्रतिशत की ब­ढ़त रही. सिर्फ स्वास्थ्य सेवा खंड में गिरावट रही. बीएसई पर सूचीबद्ध कुल 2,178 शेयर च­ढ़कर बंद हुए जबकि 2,114 शेयरों में गिरावट रही और 210 अन्य अपरिर्वितत रहे.

एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग तेजी के साथ बंद हुए. यूरोप के बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 621.51 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.85 प्रतिशत गिरकर 65.38 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. 18शुक्रवार को सेंसेक्स 344.52 अंक गिरकर 84,211.88 अंक और निफ्टी 96.25 अंक घटकर 25,795.15 अंक पर बंद हुआ था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version