लंदन: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। भारतीय टीम ने दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर ऑलआउट की थी। भारत की नजरें अब बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। पंत और केएल राहुल के बीच अब तक 109 रनों की साझेदारी हो चुकी है और भारत का पहली पारी में स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड से 171 रन पीछे चल रही है।

भारत के 200 रन पूरे

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 200 रन पूरे कर लिए हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड से फिलहाल 187 रन पीछे चल रही है। केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 90+ रनों की साझेदारी भी हो चुकी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version