वॉशिंगटन: वायुसेना के ग्रुप कैप्टन व भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज यानी बुधवार को इतिहास रचने को तैयार हैं। वह 41 वर्ष पहले लगातार आठ दिन पृथ्वी के चक्कर लगाने वाले राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में रवाना होने वाले दूसरे भारतीय होंगे। इससे पहले, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को घोषणा की कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन के लिए प्रक्षेपण 25 जून को होगा।
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा कि यह पूरे देश के लिए वाकई गर्व का क्षण है। मैं उनकी बहन हूं, इसलिए मेरे लिए यह इस समय भावनाओं का एक बड़ा मिश्रण है। ढेर सारी खुशियां, ढेर सारा प्यार और घबराहट। जो भी होगा, अच्छा होगा, मुझे यकीन है, हमें पूरा भरोसा है कि वह अपना मिशन सफलतापूर्वक और सुरक्षित रूप से पूरा करेंगे। शुभांशु हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा बन गए हैं।
शुभांशु शुक्ला की बहन निधि मिश्रा ने कहा कि यह न केवल मेरे लिए बल्कि भारत में सभी के लिए गर्व का क्षण है… मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती; मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि ‘शुभांशु, शुभकामनाएं, आपका मिशन सफल हो और आप सुरक्षित रूप से हमारे पास वापस आएं। मुझे अच्छा लग रहा है और मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह अपना मिशन सफलतापूर्वक पूरा करके जल्दी ही हमारे पास वापस आएगा, ताकि मैं उसे एक बार फिर गले लगा सकूं। मेरा भाई कहता है- मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। इस दुनिया में आपको कुछ भी आसानी से नहीं मिलता। आज हम जो कुछ भी देख रहे हैं, उसके पीछे बहुत मेहनत है… मैं अभी अपने भाई के लिए थोड़ा भावुक हूं।
