श्रीनगर/जम्मू. जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और दो सैन्यकर्मी बलिदान हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक के पाकिस्तानी नागरिक होने का संदेह है. मुठभेड़ में सेना का एक मेजर भी घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया. तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए, जिनकी पहचान सूबेदार प्रभात गौड़ और लांस नायक नरेंद्र सिंधु के रूप में हुई. इसके अलावा सेना का एक मेजर भी घायल हो गया. गौड़ और सिंधु की मौत हो गई, जबकि मेजर की हालत स्थिर बताई गई है.

सेना की कश्मीर स्थित चिनार कोर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह “देश के लिए कर्तव्य निभाते हुए बहादुर सैन्यर्किमयों सूबेदार प्रभात गौड़ और लेफ्टिनेंट कमांडर नरेंद्र सिंधु के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करती है. उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा.” इससे पहले, जम्मू कश्मीर पुलिस को खुफिया सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कुलगाम के गुडार जंगल में संयुक्त तलाश अभियान चलाया.

सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को ललकारा, ‘जिसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक स्थानीय था. वहीं एक अन्य आतंकी के पाकिस्तानी होने का संदेह है जिसका कोड नाम ‘रहमान भाई’ था. पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने गुडार में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया, जहां उन्होंने सेना के नेतृत्व में संयुक्त अभियान की सराहना की.

जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार
जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया और इस घटना को लेकर पड़ोसी देश के समक्ष विरोध दर्ज कराया जा रहा है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह घटना ओक्ट्राई चौकी पर हुई.

बीएसएफ ने यहां जारी एक बयान में कहा कि घुसपैठिए को रविवार रात नौ बजकर 10 मिनट पर सीमा पार करते और आक्रामक तरीके से सुचेतगढ़ तहसील में सीमा पर बाड़ के पास आते देखा गया. उसकी पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की भलवाल तहसील के 27-चक गांव के निवासी सिराज खान के रूप में की गयी है. इसमें कहा गया है कि सतर्क जवानों ने घुसपैठिए को चेतावनी दी लेकिन उसने इसे अनसुना कर दिया. खतरे को भांपते हुए सैनिकों ने उस पर गोलियां चलायी और बाद में उसे हिरासत में ले लिया.

बीएसएफ के अनुसार, घुसपैठिये के पास से 20 और 10 रुपये के दो पाकिस्तानी नोट बरामद किए गए. घुसपैठिए को पुलिस को सौंप दिया गया है. बीएसएफ ने कहा, ”(पाकिस्तानी) समकक्षों के समक्ष विरोध दर्ज कराया जा रहा है.” हाल ही में आई बाढ़ के कारण विभिन्न स्थानों पर सीमा बाड़ और चौकियों को हुए नुकसान के बाद बीएसएफ ने जम्मू सीमांत में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version