कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नदी के पास हाथी का एक बच्चा मृत पाया गया. वन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कटघोरा संभाग स्थित केंदई वन क्षेत्र के अंतर्गत कोरबी गांव में हसदेव नदी के किनारे शनिवार को वन अधिकारियों को गश्त के दौरान झाड़ियों में हाथी के बच्चे का शव मिला. अधिकारियों के मुताबिक पशु की उम्र लगभग एक सप्ताह की थी.

केंदई रेंजर अभिषेक दुबे ने कहा, ”प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि हाथी की मौत कुछ दिन पहले हुई थी. ऐसा प्रतीत होता है कि वह डूब गया और शव हसदेव नदी में बह गया होगा.” अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी.

उन्होंने बताया कि जिले के पासन वन क्षेत्र के पानागावा क्षेत्र में 54 हाथियों का एक झुंड घूम रहा है और इसमें हाथी के कई बच्चे भी हैं. मृत पाया गया हाथी का बच्चा संभवत: इसी झुंड का हिस्सा रहा होगा. अधिकारियों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में पिछले छह वर्षों में बीमारियों और बिजली का करंट लगने समेत विभिन्न कारणों से लगभग 90 हाथियों की मौत हुई है. राज्य के उत्तरी भाग में पिछले एक दशक से मानव-हाथी संघर्ष चिंता का प्रमुख कारण रहा है और मुख्य रूप से सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, सूरजपुर तथा बलरामपुर जिले इस समस्या से जूझ रहे हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version