
नयी दिल्ली. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) मध्य क्षेत्र में ‘आक्रमण अभ्यास’ कर रही है जिसमें उसके अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान भाग ले रहे हैं. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. हालांकि, एक सूत्र ने बताया कि यह एक “नियमित अभ्यास” है. भारत के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमानों में राफेल, सुखोई-30 और अन्य विमान शामिल हैं. यह अभ्यास ऐसे समय हो रहा है जब मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.
