इंदौर. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी द्वारा मंगलवार को प्रयागराज के महाकुंभ मेले को ”मृत्युकुंभ” कहे जाने को बहुसंख्यक हिंदू समुदाय का अपमान बताया. यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बनर्जी को अपनी इस अनुचित टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. बनर्जी की इस विवादास्पद टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने यादव ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा कि तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता का यह कथन दुर्भाग्यपूर्ण है.

मुख्यमंत्री ने कहा,”एक जवाबदेह ओहदे पर बैठीं बड़ी नेता (बनर्जी) को ऐसी टिप्पणी के जरिये बहुसंख्यक हिंदू समुदाय का अपमान नहीं करना चाहिए. उन्हें अपने मुंह से निकले गलत शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए.” यादव ने कहा कि जिन नेताओं ने देश के बहुसंख्यक समुदाय के बारे में अभद्र भाषा बोली है, उन सबकी राजनीतिक हालत खराब होने वाली है.

उन्होंने कहा,”जिन लोगों को महाकुंभ की समझ नहीं है, वे ही इस तरह की बात कर सकते हैं.” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा है कि हाल ही में हुई भगदड़ की घटनाओं के मद्देनजर महाकुंभ “मृत्यु कुंभ” बन गया है. बनर्जी ने दावा किया कि महाकुंभ में मरने वालों की वास्तविक संख्या को छिपाया गया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री यादव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस पार्टी के नेताओं को सनातन धर्म, साधु-संतों और हिंदुओं के बारे में गलत टिप्पणी करने में ”मजा” आता है.

यादव कहा,”कांग्रेस इसकी कीमत चुकाएगी. कांग्रेस रसातल में जा रही है और आने वाले दिनों में इस पार्टी की स्थिति और बुरी होगी.” उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ”इन्वेस्ट मध्यप्रदेश” को लेकर निवेशकों में जबर्दस्त आकर्षण है. मुख्यमंत्री ने बताया,”इस सम्मेलन के लिए लगभग 31,000 लोगों ने पंजीयन कराया है जिनमें से 18,000 से ज्यादा लोगों ने इसमें भाग लेने को लेकर अपनी सहमति की पुष्टि की है.”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version