नयी दिल्ली. रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़-वीरेंद्र चरण गिरोह के दो सदस्यों को बृहस्पतिवार सुबह जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें ‘स्टैंडअप कॉमेडियन’ मुनव्वर फारूकी और अन्य र्चिचत व्यक्तियों की हत्या की कथित तौर पर सुपारी दी गई थी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय राहुल और 37 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है तथा वे क्रमश: हरियाणा के पानीपत और भिवानी के रहने वाले हैं.
उसने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ की ‘काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट’ की टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर दोनों को पकड़ा. पुलिस के मुताबिक, जब राहुल और साहिल को रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने कथित तौर पर पुलिस पर गोलियां चला दीं, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए.
अधिकारी ने कहा, ”जैतपुर-कालिंदी कुंज इलाके में दोनों शूटर की गतिविधि की खुफिया जानकारी मिलने के बाद जाल बिछाया गया. इस बात की प्रबल आशंका थी कि दोनों हथियारबंद होंगे, हमारी टीम उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़ी. मुठभेड़ में हुई गोलीबारी में दोनों घायल हो गए और उन्हें काबू कर लिया गया.” उन्होंने बताया कि बाद में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि बदमाशों के हथियार और मोटरसाइकिल जब्त कर लिए गए.
जांच अधिकारियों के अनुसार दोनों बदमाशों को विदेश में रहने वाले माफिया रोहित गोदारा से निर्देश मिलते थे, जो गोल्डी बराड़ और वीरेंद्र चरण के साथ मिलकर फारूकी की हत्या की साजिश रच रहा था. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों को दिल्ली-एनसीआर में कथित तौर पर लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए बुलाया गया था और उन्होंने फारूकी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मुंबई और बेंगलुरु में उनकी टोह ली थी.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ”यह गिरोह र्चिचत हस्तियों के बीच अपना दबदबा बढ़ाने की कोशिश कर रहा था और फारूकी लंबे समय से इसके निशाने पर थे. गिरोह ने पहले भी अन्य मशहूर हस्तियों पर हमले की साजिश रची थी, जिसमें हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास के बाहर हुई गोलीबारी की घटना भी शामिल है.” फारूकी ने 2024 में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जीता था और इंस्टाग्राम पर उनके 1.42 करोड़ ‘फॉलोअर्स’ हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से घायल हुआ राहुल दिसंबर 2024 में हरियाणा के यमुनानगर में हुए तिहरे हत्याकांड के सिलसिले में वांछित था. इस साल की शुरुआत में उसे राजस्थान के बीकानेर में शस्त्र अधिनियम के एक मामले में भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया कि साहिल के खिलाफ भिवानी और सिरसा की अदालतों में वित्तीय कदाचार के कई मामले लंबित हैं.
