
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के बादलपुर क्षेत्र में एक सीमेंट से भरे ट्रक का टायर फट गया, जिसके बाद एक अन्य ट्रक से वह टकरा गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। बादलपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार ंिसह ने बताया कि एनटीपीसी की तरफ से ग्राम धूम मानिकपुर की तरफ आ रहे एक सीमेंट से भरे ट्रक का टायर फट गया। ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक से जाकर टकराया।
ंिसह ने बताया कि इस घटना में सड़क किनारे खड़े ट्रक के चालक कृपाल ंिसह (65) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
