नयी दिल्ली/मुंबई. कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का खुलकर राजनीतिकरण कर रही है तथा इस सैन्य अभियान को सत्तारूढ़ पार्टी का ”ब्रांड” बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की यहां आयोजित बैठक में यह भी तय किया गया कि आने वाले दिनों में भाजपा के इस प्रयास के खिलाफ देश में अलग अलग स्थानों पर ”जयहिंद सभाओं” का आयोजन किया जाएगा जिनमें प्रधानमंत्री मोदी से भी सवाल किए जाएंगे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की यह तीसरी बैठक थी.

पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, जयराम रमेश, सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और कई अन्य नेता शामिल थे. कार्य समिति की बैठक में खरगे निजी कारणों के चलते मौजूद नहीं थे, इसलिए अध्यक्षता राहुल गांधी ने की. बैठक के बाद रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि खरगे और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया कि सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने दावा किया कि पिछली दो सर्वदलीय बैठकें सिर्फ औपचारिकता थीं.

रमेश ने कहा, ”संघर्षविराम की पहली घोषणा अमेरिका ने की. यह अभूतपूर्व था. प्रधानमंत्री मोदी इस पर बोलते ही नहीं है.” उन्होंने सवाल किया कि अमेरिका के मध्यस्थता के दावे पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? कांग्रेस नेता ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को एक पार्टी का ब्रांड बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यह सशस्त्र बलों का और पूरे देश का ब्रांड एवं सामूहिक संकल्प है.

रमेश ने इस बात पर जोर दिया, ”ऑपरेशन सिंदूर किसी एक पार्टी का ब्रांड नहीं है. ऑपरेशन सिंदूर पर किसी एक पार्टी का एकाधिकार नहीं है, लेकिन यहां पर जिस तरीके से खुले तौर से राजनीतिकरण हो रहा है और खासतौर से एक व्यक्ति को ब्रांड बनाया जा रहा है, उसको देखते हुए हमने यह तय किया है कि करीब 15 शहरों में ‘जयहिंद सभाएं’ होंगी.” उन्होंने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इन संभाओं में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री से सीधे सवाल किए जाएंगे तथा जनता की ओर से जो सवाल हैं, वो भी उठाए जाएंगे.

रमेश ने बताया कि 16 मई को राहुल गांधी इस विषय पर मीडिया को संबोधित करेंगे. कार्य समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है, ” भारतीय सशस्त्र बलों ने बार-बार हमारे राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करते हुए अद्वितीय वीरता का प्रदर्शन किया है. कांग्रेस पार्टी हमारे सशस्त्र बलों के प्रति पूर्ण समर्थन दोहराती है.” उसने कहा कि पहलगाम में हुआ हमला कई गंभीर और चिंताजनक सवाल खड़े करता है, जो एक संभावित खुफिया विफलता की ओर इशारा करता है. कांग्रेस कार्य समिति ने कहा कि हमला करने वाले आतंकवादियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाए और न्याय के कटघरे में लाया जाए.

उसने कहा, ”यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी तक किसी की जवाबदेही तय नहीं की गई है. सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसी चूक कैसे हुई और साफ. चेतावनियों के बावजूद आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय क्यों नहीं किए गए. राष्ट्रीय सुरक्षा केवल टेलीविज.न पर जनसंपर्क अभियानों से नहीं चलाई जा सकती, इसके लिए पेशेवर सख्ती, सतर्कता और संस्थागत जवाबदेही आवश्यक है.” उसने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ‘संघर्षविराम’ संबंधी दावों को लेकर कहा कि भारत सरकार की इस पर चुप्पी न सिफ.र् अचंभित करती है, बल्कि अस्वीकार्य है.

कार्य समिति ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में की गई विवादित टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि यह निंदनीय है तथा मंत्री की बर्खास्तगी के साथ कानूनी कार्रवाई की जाए. प्रस्ताव में कहा गया है, ”22 अप्रैल से हम लगातार एकता और सामूहिकता की बात कर रहे हैं. फिर भी, इस महीने की 25 तारीख को प्रधानमंत्री ने केवल राजग शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई. यह इस पूरे अभियान का राजनीतिकरण करने का स्पष्ट प्रयास है. उन्होंने अब तक एक भी सर्वदलीय बैठक में भाग क्यों नहीं लिया?” कार्य समिति ने कहा कि इस समय उन्हें दलगत सीमाओं से परे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब में मंगलवार को फिर कहा कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम करवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देश व्यापार करें. बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया तथा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. गत 10 मई को दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी. भारत सरकार का कहना है कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) के संपर्क किए जाने के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी.

ऑपरेशन सिंदूर : अब कांग्रेस 21 मई को महाराष्ट्र में निकालेगी ‘तिरंगा यात्रा’

कांग्रेस ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने और महात्मा गांधी एवं पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों सहित सभी ”शहीदों” के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को महाराष्ट्र में ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन करेगी. इस बीच, कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम पर सहमत होने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से सफाई मांगी है.

कांग्रेस का कटाक्ष : अमेरिकी पापा ने वार रुकवा दी क्या ?

कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत एवं पाकिस्तान के बीच “मध्यस्थता” का फिर से दावा किए जाने के बाद बुधवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि “अमेरिकी पापा ने वार रुकवा दी क्या ?” अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सऊदी अरब में मंगलवार को फिर कहा कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम करवाया. साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों देश व्यापार करें.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “कुछ दिन पहले हमें पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम की जानकारी अमेरिका के राष्ट्रपति से मिली थी. अब, कल सऊदी अरब में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, राष्ट्रपति ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने प्रतिबंधों और व्यापारिक सौदों के लालच और धमकी का इस्तेमाल करके भारत को इस युद्धविराम के लिए मजबूर किया और ब्लैकमेल किया.”

उन्होंने सवाल किया, ” इस खुलासे के बारे में आम तौर पर अत्यंत मुखर रहने वाले प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का क्या कहना है? क्या उन्होंने अमेरिकी दबाव के सामने भारत के सुरक्षा हितों को गिरवी रख दिया?” रमेश ने तंज कसते हुए कहा, “अमेरिकी पापा ने वार रुकवा दी क्या?”

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version