जयपुर. राजस्थान में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए एक व्यक्ति को स्थानीय अदालत ने मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. विशेष लोक अभियोजक सुदेश सतवान ने बताया कि आरोपी हनीफ खान को जयपुर की स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. खान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान सुरक्षा बलों की आवाजाही से संबंधित जानकारी पैसे के बदले कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजी थी.
राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खान ने कबूल किया है कि उसे पाकिस्तान के एक हैंडलर को भेजी गई जानकारी के बदले में किस्तों में 30,000 रुपये मिले थे. हनीफ खान को राज्य पुलिस की सीआईडी (खुफिया) इकाई ने 25 सितंबर को जैसलमेर से गिरफ्तार किया था. जयपुर में खुफिया एजेंसियों द्वारा उससे संयुक्त पूछताछ की गई. जांच से पता चला कि खान ने पाकिस्तान को संवेदनशील तस्वीरें भेजी थीं और उसके बैंक खाते में 30,000 रुपये जमा करवाए गए थे. वह एक पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था.
