नयी दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार भारत को एक वैश्विक खेल स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है और केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी को मंजूरी देने से इसमें नयी गति आएगी. गृह मंत्री ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अहमदाबाद में 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी को मंजूरी देकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ”पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का निर्माण कर और प्रतिभाओं को तराश कर भारत को एक वैश्विक खेल स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए अथक प्रयास किए हैं.” शाह ने कहा कि यह निर्णय खेलों में भारत की उत्कृष्टता को प्रर्दिशत करके एक नई गति प्रदान करेगा.

उन्होंने कहा, ”इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार.” प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2030 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी को मंज़ूरी दे दी और अहमदाबाद को इसके ‘विश्व स्तरीय स्टेडियमों, अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं और खेल संस्कृति’ के कारण ‘आदर्श’ स्थल बताया. यह निर्णय भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मार्च में ‘आशय पत्र’ प्रस्तुत करने के बाद प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के कुछ दिन बाद आया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version