Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन बीच तीन साल से चल रहे संघर्ष में स्थिति दिन प्रतिदिन और भयावह होती जा रही है। शांति वार्ता को लेकर चल रहे प्रयास भी धूमिल होते हुए दिख रहे है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को कहा कि यूक्रेन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से अगले हफ्ते मुलाकात करना चाहता है ताकि रूस के साथ चल रही तीन साल की जंग को खत्म करने के प्रयासों पर चर्चा की जा सके। इस दौरान जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया कि वह शांति वार्ता में कोई गंभीर पहल नहीं कर रहा, बल्कि अब भी यूक्रेन के आम इलाकों पर हवाई हमले कर रहा है।

रूस-यूक्रेन संघर्ष में शांति की कोशिशें तेज हो रही हैं

मुख्य बातें:

  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वे अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूरोपीय नेताओं से मिलेंगे। उनका मकसद रूस के साथ चल रहे तीन साल से चले आ रहे युद्ध को खत्म करना है।
  • जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह शांति वार्ता में गंभीरता नहीं दिखा रहा और अभी भी यूक्रेन के इलाकों पर हवाई हमले कर रहा है।
  • यूक्रेन ने अमेरिका की सीजफायर (रोकथाम) की योजना को मंजूरी दी है। जेलेंस्की और पुतिन के बीच भी बैठक की तैयारियां हो रही हैं।
  • कई देशों में बातचीत चल रही है, जैसे सऊदी अरब, तुर्की, यूएई, स्विट्जरलैंड और अमेरिका।
  • ट्रंप ने भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जताई है। कहा है कि यदि बातचीत नहीं होती, तो वे दो हफ्तों में नई रणनीति बनायेंगे।

सामान्य जानकारी:

  • इस संघर्ष में तीन साल हो गए हैं और हालात लगातार खराब हो रहे हैं।
  • यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत में कई रुकावटें आ रही हैं, लेकिन दोनों पक्ष शांति चाहते हैं।
  • अमेरिका और यूरोप युद्ध को खत्म करने के लिए कोशिशें कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version