भिलाई। दुर्ग के लापता राइस मिल कारोबारी अनिल बंसल का शव शिवनाथ नदी से बरामद किया गया है। उनकी सफेद वैगनआर कार नंदनी थाना क्षेत्र के डोमा पथरिया के पास नदी किनारे मिली है। पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है। मामले की जांच जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
बता दें कि दुर्ग के कादंबरी नगर निवासी 48 वर्षीय कारोबारी अनिल बंसल बुधवार सुबह से ही लापता थे। बुधवार सुबह पौने दस बजे वह रायपुर जाने की बात बोलकर घर से निकले थे, जो वापस घर नहीं लौटे। परिजनों के अनुसार बुधवार दोपहर 12:40 बजे अपने दोस्त से लास्ट बातचीत की थी। इसके बाद फोन स्विच ऑफ आ रहा था। परिजनों ने मोहन नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

अनिल बंसल पेशे से राइस मिल में ठेकेदारी करते हैं। दुर्ग संभाग एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि आज करीब दोपहर 3 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शिवनाथ नदी में कोई व्यक्ति कूद गया है, तो तुरंत मौके पर एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि शिवनाथ नदी में पानी के तेज बहाव की वजह से नदी में जो शव दिख रहा है वह 20 किलोमीटर आगे निकल चुका है।
एसडीआरएफ की टीम ने 20 किलोमीटर आगे जाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम को आज शाम 7 बजे देवकर के पास शिवनाथ नदी में कारोबारी अनिल बंसल का शव मिला, जिसे नदी से बाहर निकाला गया और परिजनों को सौंपा गया।
