श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में पुलिस ने आतंक के परिवेशी तंत्र को ध्वस्त करने के लिए बुधवार को विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ श्रीनगर पुलिस ने आतंक के परिवेशी तंत्र को ध्वस्त करने और गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अपने अनवरत प्रयास के तहत शहर में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की।’’ उन्होंने कहा कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत जारी जांच के सिलसिले में आतंकवादियों के सहयोगियों और प्रतिबंधित आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों के आवास पर तलाशी ली गई।

श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में समन्वित तलाशी अभियान चलाए गए, जिनका लक्ष्य आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में मदद, सहयोग या प्रोत्साहन देने में शामिल लोगों को निशाना बनाना था। प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी उचित कानूनी प्रक्रिया के अनुसार, कार्यकारी मजिस्ट्रेटों और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में की गई।

उन्होंने कहा ‘‘इन अभियानों का उद्देश्य जारी जांच से संबंधित दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और अन्य साक्ष्य जैसी आपत्तिजनक सामग्री को जब्त करना था। यह छापेमारी एक व्यापक खुफिया जानकारी जुटाने की प्रक्रिया का भी हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक शांति और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली किसी भी षड्यंत्रकारी या आतंकवादी गतिविधियों को रोकना है।’’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version