जांजगीर-चांपा। जिले के कोटा डबरी में जादू टोना के शक में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग राम प्रसाद पाल की उसके ही भतीजे अजीत पाल ने हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में घायल राम प्रसाद को तुरंत बीडीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 7 बजे राम प्रसाद पाल पूजा-पाठ के लिए हनुमान मंदिर गए थे। इसी दौरान आरोपी भतीजा अजीत पाल वहां पहुंचा और हाथ में रखे हंसिया से अचानक उन पर हमला कर दिया। गले पर जोरदार वार से राम प्रसाद मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी अजीत पाल अपने चाचा पर शक करता था कि वे तंत्र-मंत्र करते हैं, जिसकी वजह से उसकी ढाबा दुकान नहीं चल रही और ग्राहक नहीं आ रहे हैं। इसी रंजिश के चलते उसने चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी विजय कुमार पांडेय के निर्देश पर चांपा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों से पूछताछ और तलाशी अभियान के बाद आरोपी अजीत पाल को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हंसिया भी बरामद कर लिया गया है।



Share.
Leave A Reply

Exit mobile version