मुंबई: अजीत अगरकर की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति ने शनिवार को टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय में चयन समिति की बैठक में टीम का चयन किया गया। इस टीम में शुभमन गिल का नाम शामिल नहीं है। गिल अभी तक टीम के उपकप्तान थे, लेकिन अब ये जिम्मेदारी एक बार फिर अक्षर पटेल को सौंपी गई है। गिल टी20 में अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे थे।

क्यों ड्रॉप हुए गिल?
टी20 विश्व कप 2026 के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में शुभमन गिल का नाम न होना सबसे बड़ा चर्चा का विषय बन गया है। हाल के वर्षों में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे गिल, उपकप्तान की भूमिका निभा चुके हैं और टीम की भविष्य की योजनाओं का अहम हिस्सा माने जाते हैं। ऐसे में उनके बाहर होने से फॉर्म, टीम संतुलन और दीर्घकालिक रणनीति को लेकर बहस तेज हो गई।

हालांकि, चयन के तुरंत बाद टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने इस फैसले को लेकर स्थिति साफ कर दी। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि गिल का बाहर होना उनकी क्षमता पर सवाल नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह टीम संयोजन से जुड़ा रणनीतिक फैसला है। अगरकर ने कहा, ‘शुभमन की गुणवत्ता को लेकर कोई संदेह नहीं है। हाल के मैचों में भले ही उनके रन कम रहे हों, लेकिन इससे हमारी राय नहीं बदलती। पिछली विश्व कप टीम में भी वह दुर्भाग्यवश जगह नहीं बना पाए थे, जब हमने अलग संयोजन चुना था। इस बार भी फैसला व्यक्तिगत नहीं, बल्कि टीम बैलेंस को ध्यान में रखकर लिया गया है। खासकर टॉप ऑर्डर में दो विकेटकीपर रखने की सोच के चलते।’

‘खराब फॉर्म के कारण नहीं बाहर हुए गिल’
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इसी बात को दोहराया और कहा कि यह फैसला पूरी तरह टीम की लचीलापन रणनीति पर आधारित है, न कि गिल के फॉर्म पर। सूर्यकुमार ने कहा, ‘यह उनके फॉर्म को लेकर नहीं है, बल्कि सिर्फ संयोजन को लेकर है। हम शीर्ष क्रम में एक विकेटकीपर चाहते थे। शुबमन की क्वालिटी पर कोई सवाल नहीं है, वह शानदार खिलाड़ी हैं। हमें रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की भी जरूरत थी, ताकि अलग-अलग संयोजन संभव हो सकें। इसी वजह से यह टीम चुनी गई है।’

सैमसन ने मारी बाजी
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। गिल चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवां टी20 मैच नहीं खेल सके थे और उनकी जगह संजू सैमसन को प्लेइंग-11 में जगह मिली थी। सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की और एक बार फिर टीम में अपनी उपयोगिता साबित की। इसका नतीजा ये रहा कि अब उन्हें टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुने गए स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है।

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने टी20 विश्व कप टीम का एलान करते हुए बताया कि गिल को कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें ड्रॉप किया गया है। दरअसल, टीम प्रबंधन टॉप ऑर्डर में विकेटकीपर को खिलाना चाहता है, जिसके चलते शुभमन गिल को ड्रॉप कर संजू सैमसन को मौका दिया गया है। वहीं, ईशान किशन को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उनके बैकअप के तौर पर शामिल किया गया है। जितेश भी ड्रॉप कर दिए गए हैं। गिल को इस साल अपने प्रदर्शन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है। उन्होंने 15 मैचों में सिर्फ 291 रन बनाए हैं, जिसमें वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे गिल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से पहले गिल चोटिल हो गए थे। लखनऊ में नेट सत्र के दौरान गिल के पैर की अंगुली में चोट लग गई थी जिसके बाद सैमसन ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर वापसी करते हुए सीरीज के पांचवें और अंतिम महत्वपूर्ण मैच में 22 गेंद में 37 रन बनाए। इसका इनाम उन्हें चयन समिति ने अब दिया है। वह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 विश्व कप स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version