अंकारा. तुर्किये के गृह मंत्री ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी हिस्से में सोमवार को हुई एक मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट के छह आतंकवादियों और पुलिस के तीन अधिकारियों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में कम से कम पुलिस के आठ अन्य अधिकारी और एक गार्ड घायल भी हो गया. उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ सोमवार को इस्तांबुल के दक्षिण में स्थित यालोवा प्रांत के इल्माली जिले में उस समय हुई, जब पुलिस ने एक ऐसे घर में छापेमारी की जहां आतंकवादी छिपे हुए थे.
पड़ोसी प्रांत बर्सा से विशेष बलों को अभियान में सहायता के लिए भेजा गया. गृह मंत्री अली येरलिकाया ने कहा कि यालोवा में चलाया गया अभियान देश भर के 15 प्रांतों में आईएस संदिग्धों के खिलाफ चलाए गए एक साथ सौ से अधिक छापेमारी अभियान का हिस्सा था. येरलिकाया ने कहा कि यालोवा में अभियान ‘अत्यंत सावधानी’ से चलाया गया क्योंकि जिस घर में आतंकवादी छिपे थे, उसमें महिलाएं और बच्चे मौजूद थे. उन्होंने बताया कि सभी पांच महिलाओं और छह बच्चों को घर से सुरक्षित निकाल लिया गया. मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि सभी आतंकवादी तुर्किये के नागरिक थे.
उन्होंने बताया कि यह अभियान स्थानीय समयानुसार देर रात लगभग दो बजे शुरू हुआ और आधिकारिक तौर पर पूर्वाह्न पौने दस बजे समाप्त हुआ. इस बीच, न्याय मंत्री यिलमाज टुनक ने ‘एक्स’ पर बताया कि यालोवा के मुख्य लोक अभियोजक कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है और जांच का नेतृत्व करने के लिए पांच अभियोजकों को नियुक्त किया गया है. निजी समाचार चैनल एनटीवी ने पहले बताया था कि मुठभेड़ स्थल के नजदीक होने के कारण इलाके के पांच स्कूल दिनभर के लिए बंद कर दिए गए. खबर में यह भी बताया गया कि अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर प्राकृतिक गैस और बिजली की आपूर्ति भी काट दी जबकि लोगों और वाहनों को इलाके में प्रवेश करने से रोक दिया गया.
