बलरामपुर/शाहजहांपुर/बलरामपुर. उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में मौलवी तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी के एक दिन बाद रविवार को जिले में शांति रही. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अराजकता की किसी भी हरकत के ऐसे नतीजे होंगे, जिन्हें ऐसा करने वालों की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी.

बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान का आ”ान करने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान की गिरफ्तारी के बाद उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित करने के लिये रविवार को भी कड़ी सुरक्षा के बीच व्यापक पुलिस गश्त और फ्लैग मार्च किया गया. इस बीच, बलरामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को सख्त चेतावनी दी.

उन्होंने कहा कि अराजकता की किसी भी हरकत के ऐसे परिणाम होंगे, जिन्हें ऐसा करने वालों की पीढ़ियां भी याद रखेंगी. मौलाना तौकीर रजा खान की शनिवार को गिरफ्तारी के बाद शाहजहांपुर, पीलीभीत और अन्य जिलों में प्रशासन हाई अलर्ट पर है.
खान को शुक्रवार को बरेली के कोतवाली क्षेत्र में जुमे की नमाज के बाद एक मस्जिद के बाहर लोगों की भीड़ और पुलिस के बीच झड़प के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. भीड़ खान द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन को रद्द किए जाने से कथित तौर पर नाराज थी. खान ने दावा किया था कि जिला प्रशासन ने प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी.

अधिकारियों ने बताया कि खान सहित 180 नामजद और 2500 अज्ञात ‘दंगाइयों’ के खिलाफ कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी, कैंट और किला समेत शहर भर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में हिंसा भड़काने, तोड़फोड़, दंगा, पथराव व धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत 10 मामले दर्ज किये गये हैं. उन्होंने बताया कि दोषियों को पकड़ने के लिए रात भर घर-घर छापेमारी की गई.
अधिकारियों ने बताया कि रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बदायूं, संभल, बिजनौर, अमरोहा और फतेहग­ढ़ सहित पड़ोसी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

उन्होंने बताया कि इन जिलों में मौलाना तौकीर रजा खान के बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं. अधिकारियों के मुताबिक, बरेली में भी इंटरनेट सेवाओं को 48 घंटों के लिए निलंबित कर दिया गया और अति संवेदनशील दरगाह-ए-आला हजरत के आसपास के इलाके को सुरक्षा किले में तब्दील कर दिया गया.

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया, “पुलिस ने शुक्रवार रात से शनिवार तक 39 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है.” उन्होंने बताया कि मौलाना तौकीर रजा खान और सात सह-आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. हालांकि बाद में रजा खान को फतेहग­ढ़ केंद्रीय कारागार भेज दिया गया.

मंडलायुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी, अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक अजय साहनी, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य और अपर पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए अति संवेदनशील इलाकों का दौरा किया. उपमहानिरीक्षक साहनी ने बताया कि शहर में तोड़फोड़ में शामिल लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

साहनी ने संवाददाताओं को बताया, “गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से बोतलें, कारतूस, पुरानी चप्पलें और बोरियों में भरी ईंटें बरामद की गई. शहर में शांति है और सात हजार पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिक बल शहर में तैनात हैं. रविवार को शहर में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.” इस बीच, मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में कहा, “अगर कोई त्योहारों के आनंद और उत्साह के दौरान उत्पात मचाने की कोशिश करेगा तो उसे इसकी ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी कि आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी.”

उन्होंने कहा, “गजवा-ए-हिंद हिंदुस्तान की धरती पर नहीं होगा. गजवा-ए-हिंद की कल्पना करना या उसका सपना देखना भी नरक के टिकट का रास्ता बना देगा. अगर कोई नरक जाना चाहता है तो वह गजवा-ए-हिंद के नाम पर अराजकता फैलाने की कोशिश करे.” आदित्यनाथ ने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी.

उन्होंने जोर देकर कहा, “जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, जो कोई भी किसी राह चलने वाले पर हमला करेगा, जो कोई भी किसी बेटी पर बुरी नजर डालेगा और… जो कोई भी त्योहारों के दौरान पत्थरबाजी करेगा, हम उसे नरक का एकतरफा टिकट देंगे.” आदित्यनाथ ने कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते. उन्हें लगता है कि सरकार उनके आगे झुक जाएगी लेकिन पहले दिन से ही ‘डबल इंजन’ वाली सरकार अपराध, अपराधियों, देशद्रोहियों और राष्ट्रद्रोहियों के प्रति कोई नरमी नहीं बरतने की नीति पर प्रतिबद्ध है.” उन्होंने कहा, “ये लोग यह भी नहीं जानते कि आस्था के प्रतीक सम्मान के पात्र हैं, प्रेम के नारे लगाने के नहीं. आस्था चौराहे पर प्रदर्शन के लिए नहीं बल्कि अंतरात्मा का विषय है.” इस बीच, बरेली से सटे शाहजहांपुर जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बरेली में हुई हिंसा के मद्देनजर पुलिस सोशल मीडिया मंचों पर कड़ी नजर रख रही है.

शाहजहांपुर में मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
शाहजहांपुर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को आपत्तिजनक तरीके से पेश करके ‘फेसबुक’ पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निगोही क्षेत्र में आज राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर विकृत करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर डाले जाने का मामला सामने आया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में सुमित मिश्रा नामक व्यक्ति की शिकायत पर एक मामलो दर्ज करके सोहेल कुरैशी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि खुटार क्षेत्र में इकरार नामक व्यक्ति को मुख्यमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक मामला दर्ज करके उसे शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. द्विवेदी ने बताया कि पड़ोसी जिले बरेली में शुक्रवार को ‘आई लव मुहम्मद’ मामले पर प्रदर्शन को लेकर हुए बवाल के बाद सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है.

हालांकि समाजवादी पार्टी (सपा) के जिलाध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि शाहजहांपुर अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है और यह अब भी कायम है मगर कुछ लोग मुस्लिम समुदाय के खिलाफ लगातार भड़काऊ पोस्ट डालकर शहर का माहौल खराब करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह पहले जिले के सदर बाजार इलाके में पैगम्बर मुहम्मद साहब के बारे में भड़काऊ पोस्ट डालने के मामले को लेकर हुए विवाद में सोशल मीडिया पर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ लगातार टिप्पणियां की जा रही हैं, मगर पुलिस इसे रोकने में नाकाम है.

खान ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दो दिन पहले इस सिलसिले में शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की थी, मगर फिर भी सोशल मीडिया पर अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट का सिलसिला जारी है. उन्होंने कहा कि ऐसे में वह जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेंगे.

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि सपा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस के मीडिया निगरानी प्रकोष्ठ लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी रख रहा है और भड़काऊ पोस्ट संज्ञान में आने पर सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है. इस बीच, बरेली में हुए बवाल के बाद शाहजहांपुर में भी पुलिस प्रशासन चाक-चौबंद नजर आ रहा है. शहर में फ्लैग मार्च के अलावा दंगा नियंत्रण अभ्यास भी कराया जा रहा है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version