मॉस्को. रूस ने रविवार को यूक्रेन पर आरोप लगाया कि उसने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात कई ड्रोन हमले किए, जिसकी वजह से उसके पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में स्थित ­एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई. यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब यूक्रेन अपनी स्वतंत्रता के 34 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. रूस के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार देर रात किए गए हमलों में कई ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाया गया.

अधिकारियों ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर बताया कि यूक्रेन के ड्रोन हमले में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आग लग गई, जिसे तुरंत बुझा दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, उन्होंने बताया कि हमले में एक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन विकिरण का स्तर सामान्य सीमा के भीतर रहा.

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने कहा कि उसे मीडिया में आई उन खबरों की जानकारी है कि ”सैन्य कार्रवाई के कारण” संयंत्र के एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई, लेकिन वह इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका है. यूक्रेन ने कथित हमले पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है. रूस के लेनिनग्राद क्षेत्र में उस्त-लुगा बंदरगाह पर यूक्रेन के हमले के बाद आग लगी. यहां एक प्रमुख ईंधन निर्यात र्टिमनल स्थित है. क्षेत्रीय गवर्नर ने बताया कि यूक्रेन के करीब 10 ड्रोन को मार गिराया गया और मलबे से यहां आग लगी.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने शनिवार देर रात रूसी क्षेत्र को निशाना बनाने के लिए यूक्रेन की ओर से भेजे गए 95 ड्रोन विमानों को नि्क्रिरय कर दिया. ये घटनाएं उस समय हुईं जब यूक्रेन 1991 में सोवियत संघ से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता दिवस मना रहा था. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कीव के स्वतंत्रता चौक से एक वीडियो संबोधन में देश के संकल्प को दोहराया.

उन्होंने ‘न्यायपूर्ण शांति’ का आह्वान करते हुए कहा, ”हम एक ऐसे यूक्रेन का निर्माण कर रहे हैं जिसके पास सुरक्षा और शांति से रहने के लिए पर्याप्त शक्ति और सामर्थ्य होगा.” यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अमेरिका के अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुए वार्ता की ओर इशारा करते हुए कहा,”हमारा भविष्य क्या होगा, यह सिफ.र् हम पर निर्भर करता है और दुनिया ये जानती है. और दुनिया इसका सम्मान करती है. वो यूक्रेन का सम्मान करती है. वो यूक्रेन को अपने बराबर मानती है.” इस कार्यक्रम में अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलोग भी मौजूद रहे.

इस बीच, कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक के लिए रविवार सुबह कीव पहुंचे.
वहीं, नॉर्वे ने रविवार को यूक्रेन के लिए नयी सैन्य सहायता की घोषणा की, जिसके तहत वायु रक्षा प्रणालियों के वास्ते लगभग सौ अरब क्रोनर (69.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर) देने का वादा किया गया है. प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोर ने कहा कि नॉर्वे और जर्मनी संयुक्त रूप से मिसाइलों सहित दो पैट्रियट प्रणालियों का वित्तपोषण कर रहे हैं, साथ ही नॉर्वे वायु रक्षा रडार की खरीद में भी मदद कर रहा है.

कैथोलिक ईसाई धर्म के शीर्ष नेता पोप लियो 14वें ने रविवार को यूक्रेन में शांति के लिए प्रार्थना की और देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी साप्ताहिक दोपहर प्रार्थना के दौरान विशेष अपील की. ?? उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु यूक्रेनवासियों के साथ मिलकर ”प्रभु से अपने शहीद देश को शांति प्रदान करने की प्रार्थना कर रहे हैं.” इस बीच, पूर्वी यूक्रेन में अग्रिम मोर्चे पर लड़ाई जारी है, जहां रूस ने शनिवार को दावा किया कि उसकी सेना ने दोनेत्सक क्षेत्र में दो गांवों पर कब्जा कर लिया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version