नयी दिल्ली: एस्सार समूह की इकाई अल्ट्रा गैस एंड एनर्जी ने बुधवार को कहा कि वह 2025 तक अपने तरलीकृत प्राकृतिक गैस खुदरा बिक्री केंद्रों की संख्या तीन से बढ़ाकर 10 करने की योजना बना रही है। कंपनी के वर्तमान में देश भर में तीन तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) बिक्री केंद्र वल्लम (चेन्नई), आनंद (गुजरात) और भीलवाड़ा (राजस्थान) में स्थित है।

इसके अलावा, एस्सार की हरित परिवहन परिवेश इकाई ग्रीनलाइन अपने एलएनजी-संचालित ट्रकों के बेड़े को वर्तमान 500 से बढ़ाकर मार्च 2025 तक 1,000 तक करने की योजना बना रही है। बयान के अनुसार, ‘‘ जैसे-जैसे ग्रीनलाइन का बेड़ा बढ़ता जा रहा है, इसकी अनुषंगी कंपनी अल्ट्रा गैस एंड एनर्जी लिमिटेड (यूजीईएल) अपने एलएनजी ईंधन स्टेशन की संख्या को वर्तमान में तीन एलएनजी बिक्री केंद्रों (आउटलेट) से बढ़ाकर 2025 में 10 तक करने के लिए काम कर रही है..’’

ग्रीनलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आनंद मिमानी ने कहा, ‘‘ एलएनजी-संचालित ट्रकों के अपने बेड़े का विस्तार कर और देश भर में महत्वपूर्ण ईंधन बुनियादी ढांचे का निर्माण करके, हम भारत के कार्बन उत्सर्जन को कम करने और एक स्वच्छ, हरित लॉजिस्टिक्स उद्योग में बदलाव का समर्थन करने में एक केंद्रीय भूमिका निभा रहे हैं।’’

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version