नयी दिल्ली. फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने निर्माता विजय सुब्रमण्यम की एआई निर्मित फिल्म ”चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल” की आलोचना करते हुए कहा है कि यह कदम हिंदी सिनेमा के ”खतरनाक” भविष्य को दर्शाता है. कश्यप ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए सुब्रमण्यम के लिए एक संदेश लिखा, जो टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी ‘कलेक्टिव आर्टस्टि नेटवर्क’ के संस्थापक और समूह सीईओ हैं.
कश्यप ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ”कोई भी अभिनेता या कोई भी व्यक्ति जो खुद को कलाकार कहता है और जिसमें हिम्मत है, उसे या तो उनसे (सुब्रमण्यम) सवाल करने चाहिए या एजेंसी छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने (सुब्रमण्यम ने) ये स्पष्ट कर दिया है कि उनके अनुसार आप उनके एआई-आधारित प्रदर्शन के मुकाबले कुछ भी नहीं हैं.” उन्होंने कहा, ”हिंदी फिल्म उद्योग के रीढ़विहीन और कायर तथाकथित कलाकारों का भविष्य यहीं है. शाबाश विजय सुब्रमण्यम. तुम्हारे लिए शर्म पर्याप्त नहीं है. तुम्हें तो गटर में होना चाहिए.” निर्देशक ने आगे कहा कि कंपनियां हमेशा प्रतिभा की बजाय अपने हितों को प्राथमिकता देती हैं.
कश्यप ने कहा, ”रचनाकारों के हितों की रक्षा और प्रतिनिधित्व करने की बात तो सिर्फ कहने भर की है. आखिर में, ये सभी एजेंसियां सिर्फ आपके जरिये पैसा कमाने में दिलचस्पी रखती हैं और जब वे आपके लिए एक के बाद एक बेकार विकल्प चुनते हैं और आप उनके लिए पर्याप्त कमाई नहीं कर पाते, तो अब वे पूरी तरह एआई की ओर बढ़ रहे हैं.” इससे पहले, कश्यप के करीबी दोस्त और फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम स्टोरीज. पर एक पोस्ट में फिल्म की घोषणा को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.
मोटवानी ने कहा था, ” तो यह शुरू हो गया… जब फिल्म ‘मेड इन एआई’ हो, तो फिर लेखकों और निर्देशकों की ज.रूरत किसे है?” सुब्रमण्यम ने इससे पहले ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि उनका उद्देश्य ऐसी फिल्में बनाना है, जो आधुनिक तकनीक को प्राचीन कहानियों के साथ जोड़ें और युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएं.