रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. हाईस्कूल में 76.53 प्रतिशत तथा 12वीं की परीक्षा में 81.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और माध्यमिक की परीक्षाओं का परिणाम जारी किया.

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में कांकेर जिले की इशिका बाला और जशपुर जिले के नमन कुमार खुंटिया ने मेधा सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं माध्यमिक की परीक्षा में कांकेर जिले के अखिल सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि हाईस्कूल में 76.53 प्रतिशत तथा माध्यमिक में 81.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाली बालिकाओं की संख्या बालकों से अधिक है.

अधिकारियों ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में 80.70 प्रतिशत बालिकाएं और 71.39 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए हैं. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 84.67 फीसदी बालिकाएं और 78.07 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए हैं. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल की वर्ष 2025 में आयोजित परीक्षा में कुल 3,28,716 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 3,23,094 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में 1,45,141 बालक तथा 1,77,953 बालिकाएं शामिल हुईं.

इनमें से 3,21,299 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं. घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,45,913 है, अर्थात कुल 76.53 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 80.70 तथा बालकों का प्रतिशत 71.39 है. अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,26,654 (39.41 प्रतिशत) है. वहीं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,08,290 (33.70 प्रतिशत) और तृतीय श्रेणी में उतीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10,966 (3.41 प्रतिशत) है.

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष के परीक्षा परिणाम में लगभग 0.92 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अधिकारियों ने बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 2,40,422 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए. इनमें से 2,38,626 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 1,01,184 बालक तथा 1,37,442 बालिकाएं शामिल हुईं. कुल 2,38,045 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए.

घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1,94,906 है. 12वीं में कुल 81.87 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. परीक्षा में उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 84.67 तथा बालकों का प्रतिशत 78.07 है. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,00,544 (42.23 प्रतिशत) है. द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,841 (37.32 प्रतिशत) तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5,516 (2.31 प्रतिशत) है. पांच परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 1.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में कांकेर जिले के गोंडाहुर गांव स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा इशिका बाला और जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद नामक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ने वाले नमन कुमार खुंटिया ने मेधा सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इशिका को और नमन को 99.17 प्रतिशत अंक मिले हैं.

वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कांकेर जिले के कोंडागांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के छात्र अखिल सेन ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. अखिल को 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 25 छात्र-छात्राओं ने तथा 12वीं की परीक्षा में 19 छात्र-छात्राओं ने मेधा सूची में स्थान प्राप्त किया है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके परिजनों और गुरुजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

मुख्यमंत्री साय ने जारी किया सीजी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट…

छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने सीजी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परीक्षा परिणाम जारी किए। नतीजे सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इस बार छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं में कुल 5.71 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। परीक्षाएं मार्च में संपन्न हुईं और इसके तुरंत बाद प्रदेशभर में बनाए गए 36 मूल्यांकन केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू कर दी गई थी। 17 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया, और नियत समय पर आज परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

ऐसे करें छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक

छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं:

CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर मौजूद ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन में जाएं।

वहां ‘परीक्षा परिणाम 2025’ लिंक पर क्लिक करें।

अब अपनी कक्षा चुनें – ‘High School Result 2025’ या ‘Higher Secondary Result 2025’।

रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।

आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।

राज्यपाल ने हाई स्कूल और हायर सेंकेण्डरी परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं
राज्यपाल रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज जारी कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के नतीजों में सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने कहा है कि विद्यार्थियों ने जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है, जो उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है. उन्होंने समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि वे भविष्य में इसी तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहें और अपने परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करें. डेका ने कहा है कि विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनके गुरूजनों और माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है, मैं इसके लिए उन्हें भी बधाई देता हूं.

उन्होने इन परीक्षाओं में अनुतीर्ण विद्यार्थियों को हताश न होने की समझाइश दी और अगली बार दुगने उत्साह से, मेहनत से पढ़ाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि असफलता से ही सफलता का रास्ता खुलता है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version