रायपुर/हैदराबाद/नयी दिल्ली. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर माओवादियों के शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. छत्तीसगढ़ में पिछले लगभग तीन दशक से नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान में यह पहली बार है जब सुरक्षाबलों ने महासचिव स्तर के माओवादी नेता को मार गिराया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू 1970 के दशक में नक्सल आंदोलन से जुड़ा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बसवराजू की लंबे समय से तलाश थी. इस माओवादी नेता को छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में हुई माओवादी घटनाओं का प्रमुख साजिशकर्ता माना जाता है. अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में बसवराजू के ढेर होने के बाद अब नक्सल आंदोलन की कमर टूटनी तय है. उन्होंने कहा कि यह सरकार और सुरक्षाबलों के प्रयास में सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि है.

बसवराजू ने 2018 के अंतिम महीनों में प्रतिबंधित संगठन के महासचिव का पद संभाला था. उसने मुप्पला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति की जगह ली थी, जो उस समय 71 वर्ष का था. गणपति ने अपनी बिगड़ती तबीयत और उम्र संबंधी समस्याओं के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

वर्ष 2004 में जब भाकपा (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (पीपुल्स वार) और माओवादी कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) के विलय से भाकपा (माओवादी) का गठन हुआ तब से गणपति ही महासचिव के पद पर था. साल 2018 में बसवराजू के महासचिव नियुक्त होने के बाद माओवादियों ने बस्तर क्षेत्र में कई घातक हमलों को अंजाम दिया. इनमें 2021 में बीजापुर के टेकलगुडेम में हुए हमले में सुरक्षाबलों के 22 जवान मारे गए थे. 2020 में सुकमा के मिनपा में हुए नक्सली हमले में 17 सुरक्षाकर्मी मारे गए तथा अप्रैल 2019 में दंतेवाड़ा के श्यामगिरि में हुए हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी तथा चार सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

अधिकारियों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के जियान्नापेटा गांव के निवासी बसवराजू ने इंजीनियरिंग कॉलेज, वारंगल से बी टेक की डिग्री हासिल की थी. कहा जाता है कि वह प्रतिबंधित नक्सल संगठन का एक कट्टर और रहस्यमय नेता था. उन्होंने बताया कि प्रकाश, कृष्णा, विजय, उमेश और कमलू के उपनामों से पहचाने जाने वाला बसवराजू 1970 के दशक में जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के रूप में नक्सल आंदोलन में शामिल हुआ था. 1992 में उसे तत्कालीन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) पीपुल्स वार की केंद्रीय समिति का सदस्य चुना गया. तब गणपति इसका महासचिव बना था.

अधिकारियों ने बताया कि भाकपा (माओवादी) के महासचिव के रूप में पदोन्नत होने से पहले वह कई वर्षों तक माओवादियों के केंद्रीय सैन्य आयोग का नेतृत्व कर रहा था. सैन्य प्रशिक्षण देने तथा विस्फोटकों और बारूदी सुरंगों में विशेषज्ञता रखने वाले उसकी टीम के कैडर अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे. जंगल में उसके चारों ओर सशस्त्र कैडरों की तीन-स्तरीय सुरक्षा रहती थी. इस सुरक्षा के कारण ही बसवराजू अब तक सुरक्षाबलों की पकड़ से बाहर था.

उन्होंने कहा कि बसवराजू की उम्र और शक्ल-सूरत को लेकर अटकलें लगाई जाती रही हैं. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक बसवराजू की उम्र लगभग 71 वर्ष थी. सुरक्षाबलों के पास उसकी युवावस्था की पुरानी तस्वीरें हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से सुरक्षाबल लगातार बीजापुर और सुकमा जिले के अंदरूनी इलाकों में माओवादियों की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के सदस्यों को निशाना बनाने के लिए खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चला रहे थे और अंतत? वे घने जंगलों एवं दुर्गम इलाकों में बसवराजू को मार गिराने में सफल रहे.

उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले माओवादियों की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के सदस्यों को घेरने के उद्देश्य से अभियान शुरू किया गया था और आज इसी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने कहा कि नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों द्वारा 70 घंटे तक तलाश अभियान चलाया गया जिसके बाद नक्सलियों से आमना-सामना हुआ.

उन्होंने बताया कि माओवादियों की केंद्रीय समिति और पोलित ब्यूरो के सदस्यों, साथ ही माड डिवीजन के वरिष्ठ कैडर और पीएलजीए (पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी) के सदस्यों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर चार जिलों- नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंडागांव के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवान इस अभियान में शामिल थे.

डीआरजी राज्य पुलिस की एक इकाई है, जो अकसर नक्सल रोधी अभियान में अग्रिम पंक्ति में शामिल होती है. अधिकारियों ने बताया कि इस मुठभेड़ में बसवराजू के अलावा अभियान के दौरान 26 अन्य नक्सली मारे गए तथा बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए.

मुठभेड़ के दौरान डीआरजी टीम का एक जवान शहीद हो गया, जबकि कुछ अन्य जवान घायल हो गए. सभी घायलों को चिकित्सा सहायता दी गई है. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. अधिकारियों ने बताया कि कई नक्सली हमलों के आरोपी बसवराजू पर छत्तीसगढ़ में एक करोड़ रुपये का इनाम था. आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना सहित अन्य राज्यों की सरकारों ने भी उस पर इनाम घोषित कर रखा था. राज्य में रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों ने डीआरजी के इस अभियान की सराहना की तथा इसे देश में जारी नक्सल रोधी अभियानों में एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया.

नक्सलियों के मारे जाने की स्वतंत्र न्यायिक जांच हो: भाकपा

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने बुधवार को कहा कि नक्सली नेता नंबाला केशव राव समेत 27 माओवादियों के मारे जाने की स्वतंत्र न्यायिक जांच होनी चाहिए. छत्तीसगढ. के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 27 नक्सलियों को मार गिराया है.

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू को मार गिराया है. भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा कि माओवादी नेता को ”कानूनी रूप से गिरफ्तार करने के बजाय” उसकी हत्या करना लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को लेकर गंभीर चिंता पैदा करता है. उन्होंने आरोप लगाया, ”भाकपा छत्तीसगढ. में कई आदिवासियों के साथ माओवादी नेता की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करती है. यह आतंकवाद-रोधी अभियानों की आड़ में की गई न्यायेतर कार्रवाई का एक और उदाहरण है.” राजा ने कहा कि मामले की स्वतंत्र न्यायिक जांच की मांग की.

बसवराजू की मौत माओवादी आंदोलन के लिए है बड़ा झटका : तेलंगाना पुलिस

तेलंगाना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में भाकपा-माओवादी के महासचिव एवं शीर्ष नेता नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू का मारा जाना इस प्रतिबंधित संगठन के लिए एक बड़ा झटका है. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की अतिवांछित सूची में शामिल बसवराजू छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए 27 खूंखार नक्सलियों में शामिल था.

तेलंगाना पुलिस के अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ”यह सरकार और सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता है, क्योंकि सुरक्षा बलों ने एक शीर्ष माओवादी नेता को मार गिराया है. निश्चित रूप से यह माओवादियों के लिए बड़ा झटका होगा और उनका मनोबल तोड़ने वाला होगा.” उन्होंने कहा कि माओवादियों का मनोबल पहले ही टूट चुका है. यही कारण है कि सैकड़ों माओवादी कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और कई को गिरफ्तार भी किया गया है.

नक्सल रोधी अभियान में 27 नक्सलियों का मारा जाना मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में भाकपा-माओवादी के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू और 26 अन्य वामपंथी उग्रवादियों को मार गिराने के नक्सल रोधी अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने की नरेन्द्र मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभियान की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इस ”उल्लेखनीय सफलता” के लिए सुरक्षाबलों पर गर्व है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे नक्सलवाद को खत्म करने की लड़ाई में एक ”ऐतिहासिक उपलब्धि” करार दिया. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ”गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मार्च 2026 तक नक्सलियों का सफाया कर दिया जाएगा. निश्चित रूप से, (सुरक्षाबलों का) यह अभियान स्पष्ट रूप से इस लक्ष्य के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के अंदर और बाहर दोनों जगह राष्ट्र विरोधी ताकतों का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version