लंदन. नॉटिंघम में दो वर्ष पहले चाकू से किए गए हमले में अपनी सहेली को बचाने का प्रयास करते समय जान गंवाने वाली ब्रिटिश-भारतीय किशोरी ग्रेस ओ’मैली-कुमार को सोमवार को जॉर्ज मेडल से सम्मानित किया गया. यह सम्मान बहादुरी के लिए ब्रिटेन के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है. जून 2023 में यूनिर्विसटी ऑफ नॉटिंघम से लौट रही ग्रेस और बार्नाबी वेबर (दोनों की उम्र 19 साल) की एक चाकूधारी व्यक्ति ने हत्या कर दी थी. वाल्डो कैलोकाने नामक हमलावर ने दोनों पर हमला किया था. बाद में अदालत ने कैलोकाने को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के कारण उच्च सुरक्षा वाले एक अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version