मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2029 के बाद भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे और उत्तराधिकारी पर चर्चा का कोई सवाल ही नहीं उठता. फडणवीस का यह बयान शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत के पिछले महीने के उस दावे के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी यह संदेश देने के लिए नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय गए थे कि वह ह्लसेवानिवृत्तह्व हो रहे हैं.

मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में नागपुर में की गई उनकी पूर्व टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने मंगलवार को कहा, ह्लमैंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी के बारे में सोचने का यह सही समय नहीं है, क्योंकि 2029 में मोदी फिर से प्रधानमंत्री होंगे.ह्व वह मुंबई में ‘इंडिया ग्लोबल फोरम’ में बोल रहे थे. राउत ने दावा किया था कि मोदी 30 मार्च को संभवत? ह्लसितंबर में अपनी सेवानिवृत्ति का आवेदन पत्र लिखनेह्व संघ मुख्यालय गए थे. उनका इशारा 75 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त हुए भाजपा के कुछ नेताओं की ओर था. प्रधानमंत्री के रूप में अपने तीसरे कार्यकाल में मोदी इस वर्ष सितंबर में 75 वर्ष के हो जायेंगे.

राज्यसभा सदस्य ने दावा किया था, ह्लऐसा प्रतीत होता है कि मोदी के उत्तराधिकारी का फैसला संघ द्वारा किया जाएगा, यही कारण है कि मोदी को (संघ मुख्यालय में) बुलाया गया और चर्चा हुई. संघ की चर्चा बंद कमरे में होती है. संकेत बहुत साफ हैं. संघ अगला नेता तय करेगा और वह नेता महाराष्ट्र से हो सकता है.ह्व फडणवीस ने राउत के दावे को खारिज करते हुए कहा था, ह्लहमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित हो, तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है. यह मुगल संस्कृति है. इस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है.ह्व संघ के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री के बदले जाने के बारे में किसी भी चर्चा की जानकारी नहीं है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version