मुंबई इंडियंस ने रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को नौ विकेट से हराया।

जडेजा और दुबे के अर्धशतक, सीएसके ने मुंबई इंडियंस को दिया 177 रन का लक्ष्य

मुंबई. चेन्नई सुपर किंग्स रविंद्र जडेजा (नाबाद 53 रन) और शिवम दुबे (50 रन) के अर्धशतकों की मदद से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट 176 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने धीमी शुरूआत की. पर पदार्पण करने वाले 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने 15 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 32 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. फिर दुबे और जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंद में 79 रन की अहम साझेदारी बनाई.

सातवें ओवर में चौथे नंबर पर भेजे गए जडेजा ने 35 गेंद में चार चौके और दो छक्के से अर्धशतकीय पारी खेली जिससे टीम ने अंतिम पांच ओवर में 58 रन जुटाये. दुबे ने 32 गेंद की पारी के दौरान चार छक्के और दो चौके लगाए. पर मुंबई इंडियंस ने अनुशासित गेंदबाजी से सीएसके पर नियंत्रण बनाये रखा. जडेजा और दुबे भी दबाव में आ गए थे लेकिन दोनों ने संभलकर खेलते हुए चौथे विकेट की भागीदारी नहीं बनाई होती तो स्कोर यहां तक नहीं पहुंचा होता.

मुंबई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके. दीपक चाहर, अश्विनी कुमार और मिचेल सेंटनर को एक एक विकेट मिला. टीम ने रचिन रविंद्र (05) के रूप में पहला विकेट 16 रन के स्कोर पर गंवा दिया. इसके बाद शेख रशीद (19) और म्हात्रे ने 22 गेंद में 41 रन जोड़े. पर इसमें म्हात्रे के शॉट आकर्षक रहे. उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद का सामना करते हुए इसे चौके के लिए भेज दिया. अश्विनी कुमार की तीसरी गेंद को उन्होंने डीप मिडविकेट पर छक्के के लिए भेजा और चौथी पर फिर छक्का जड़ दिया.

पर म्हात्रे की पारी सातवें ओवर में दीपक चाहर की लेग कटर गेंद पर खत्म हुई. उनकी गेंद को उठाने के प्रयास में वह लांग ऑन पर मिचेल सेंटनर के हाथों लपके गए. बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर ने फिर रशीद का विकेट झटक लिया. मुंबई ने फिर पिछले मैच के नायक रहे ऑफ स्पिनर विल जैक्स को गेंदबाजी पर लगाया जिन्होंने कसी गेंदबाजी की.

सीएसके की टीम 13वें ओवर तक तीन विकेट पर 92 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन दुबे ने जिम्मेदारी से खेलते हुए हार्दिक पंड्या के ओवर में मिड विकेट पर छक्का जड़ा, फिर ट्रेंट बोल्ट पर एक चौका और फाइन लेग पर छक्का जड़कर उनके ओवर में 15 रन जुटाए. 16वें ओवर में दुबे ओर जडेजा ने बायें हाथ के गेंदबाज अश्विनी कुमार पर तीन छक्के और एक चौका लगाकर 24 रन जुटाकर वापसी का प्रयास किया. पर दुबे अगले ओवर में बुमराह का शिकार हो गए लेकिन अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे. जडेजा ने इस सत्र का अपना पहला अर्धशतक अंतिम ओवर में बोल्ट की गेंद पर छक्का जड़कर बनाया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version