कोलकाता. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि पहुंची और उसने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शेख शाहजहां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली एक स्थानीय महिला का बयान दर्ज किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सीबीआई दल ने शिकायतकर्ता झुमा मंडल का बयान दर्ज किया और अब इसकी जांच की जायेगी.

सीबीआई अधिकारी ने कहा, ”हमने उसका बयान दर्ज कर लिया है, जिसे वह निजी रखना चाहती थी. उसके बयान की जांच की जाएगी.” शिकायतकर्ता ने कहा, ”मैंने बहुत पहले ही सीबीआई में अपनी शिकायत दर्ज करा दी थी. मैंने जो कुछ भी उससे (सीबीआई टीम से) कहा है, वह निजी है. हम सभी शाहजहां के लिए मृत्युदंड चाहते हैं. संदेशखालि की महिलाएं सुरक्षित हैं, क्योंकि शाहजहां हिरासत में है. हमें पूरा विश्वास है कि यदि वह बाहर आ गया तो वह फिर हमें प्रताड़ित करना शुरू कर देगा.” जब सीबीआई टीम मंडल के घर पहुंची तब वह अपने घर पर नहीं थी.

अधिकारी ने कहा,” वह उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखालि के नजात में भाजपा नेता और पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी की रैली में भाग लेने गई थी.” उन्होंने बताया कि बाद में धमाखालि में एक अतिथि गृह में महिला का बयान दर्ज किया गया.

जनवरी 2024 में जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में संदेशखालि में शाहजहां के आवास पर छापेमारी करने गये थे तब उनपर हमला किया गया था और उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था.
बाद में संदेशखालि में कई महिलाओं ने शाहजहां और उसके सहयोगियों पर जमीन हड़पने और यौन शोषण का आरोप लगाया था. शाहजहां का मछली पालन का धंधा है. संदेशखालि कोलकाता से लगभग 80 किलोमीटर दूर है. सीबीआई ने पांच जनवरी की घटनाओं से संबंधित तीन मामलों की जांच अपने हाथ में ले रखी है. शेख को पश्चिम बंगाल पुलिस ने 29 फरवरी, 2024 को गिरफ्तार किया था और सीबीआई ने उसे छह मार्च को अपनी हिरासत में ले लिया था.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version