नयी दिल्ली. कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सत्तापक्ष ही संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित कर रहा है और मंत्रालयों से संबंधित अनुदान मांगों पर चर्चा नहीं करना चाहता. द्रमुक सदस्यों के नारे लिखी टी-शर्ट पहनकर पहुंचने के बाद हुए हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई और कोई कामकाज नहीं हो सका.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “संसदीय लोकतंत्र की हत्या के लिए भाजपा का हथकंडा है कि एक मूर्खतापूर्ण, तुच्छ मुद्दा उठाएं और इसे कार्यवाही स्थगित करने के बहाना के रूप में उपयोग करें. सत्तापक्ष स्वयं संसद को बाधित कर रहा है और अहम मंत्रालयों से संबंधित चर्चा नहीं कर रहा है.” उन्होंने कहा, “एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में, हम बार-बार व्यवधान के बजाय चर्चा के लिए सहमत हुए हैं, लेकिन सरकार खुद अपनी विफलताओं के बारे में, कठिन सवालों के जवाब देने और महत्वपूर्ण मंत्रालयों से संबंधित मामलों पर चर्चा करने से डरती है.” वेणुगोपाल ने कहा कि बढ़ते आर्थिक संकट, सामाजिक तनाव और कल्याणकारी राज्य के पतन के लिए भाजपा को जवाब देना होगा और वह इससे भाग नहीं सकती.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version