खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 11 लोगों की मौत के हादसे के बाद फरार हुए ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दीपक (20) को दो दिन तक फरार रहने के बाद घटनास्थल से आठ किलोमीटर दूर धूलकोट वन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

यह घटना बृहस्पतिवार को नवदुर्गा उत्सव के समापन पर विजयादशमी के दिन पंधाना तहसील के पाड़ला फाटा गांव में हुई थी।
तारणेकर ने बताया कि दीपक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसे रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा।

पंधाना थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा ने बताया कि हादसे के बाद दीपक घबराकर मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए चार लोगों का खंडवा जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version