कीव. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलना चाहेंगे, लेकिन इस बैठक को ”सार्थक” बनाने के लिए तैयारियां की जानी चाहिए. पुतिन ने टेलीविजन पर दिए गए संबोधन में कहा, ”मैं एक बैठक करना चाहूंगा, लेकिन इसकी तैयारी इस तरह से करनी होगी कि इससे नतीजे सामने आएं.” उन्होंने कहा कि ट्रंप से मिलकर उन्हें ”खुशी” होगी.

पुतिन ने मंगलवार को सऊदी अरब के रियाद में वरिष्ठ रूसी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच हुई बातचीत की सराहना की और कहा कि दोनों पक्ष बिगड़े हुए राजनयिक संबंधों को बहाल करने पर सहमत हुए हैं. पुतिन ने यह भी कहा कि ट्रंप ने स्वीकार किया है कि यूक्रेनी समझौते में उनकी उम्मीद से अधिक समय लग सकता है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version