चंडीगढ़. पंजाब के अमृतसर में मजीठा रोड बाईपास पर मंगलवार को खाली पड़े एक इलाके से विस्फोटक सामग्री निकालते समय विस्फोट होने से एक संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी ढेर हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना ग्रेनेड हमलों के बाद खालिस्तान समर्थक चरमपंथी संगठनों के कई सदस्यों की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में हुई है. पुलिस को संदेह है कि पाकिस्तान सर्मिथत आतंकवादी संगठन इस सीमावर्ती राज्य में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मामले की जांच जारी है, जबकि विपक्षी दल ने राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ ये विस्फोट इतना जोरदार था कि व्यक्ति के दोनों हाथ उड़ गए. बॉर्डर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सतिंदर सिंह ने कहा कि उस व्यक्ति का बब्बर खालसा अंतरराष्ट्रीय (बीकेआई) जैसे किसी आतंकवादी संगठन से संबंध होने का संदेह है.
सिंह ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा वह व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेने के लिए यहां आया था. विस्फोटक उसके हाथों में था, तभी उसमें विस्फोट हुआ. उन्होंने कहा, ”हम उसकी पहचान करने के साथ ही ये जांच कर रहे हैं कि वह किस आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ था.” डीआईजी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. सिंह ने कहा, ”साक्ष्यों के अनुसार, वह स्पष्ट रूप से किसी आतंकवादी संगठन का सदस्य था.” उन्होंने कहा कि पुलिस को व्यक्ति की जेब से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि उसका किसी आतंकवादी संगठन से संबंध था.
‘फॉरेंसिक’ टीम यह पता लगा रही है कि यह आईईडी (‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’) विस्फोट था या ग्रेनेड विस्फोट. डीआईजी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं. उन्होंने कहा, ”हम जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे.” पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि कुछ एजेंसियां ??राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन प्रशासन ऐसे मामलों से सख्ती से निपट रहा है.
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने राज्य में सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि लोग इसे लेकर डरे और आशंकित हैं. उन्होंने कहा, ” पंजाब में स्थिति दिन-प्रतिदिन चिंताजनक होती जा रही है. जब हमारे वरिष्ठ साथी और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मुद्दे को उठाया था तो पंजाब सरकार ने उनके खिलाफ प्राथमीकि दर्ज करा दी थी.” वडिंग ने मुख्यमंत्री मान से इस मामले को गंभीरता से लेने का आग्रह किया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पंजाब में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में ‘आप’ सरकार की ”पूरी तरह से विफलता” के लिए उसकी आलोचना की. चुघ ने घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ” यह भयावह घटना कोई अकेली घटना नहीं है. यह ‘आप’ के कुशासन के तहत राज्य की आंतरिक सुरक्षा के पूर्ण पतन को दर्शाती है.” उन्होंने मांग की कि पंजाब में सक्रिय व्यापक आतंकवादी गठजोड़ को उजागर करने के लिए राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण को जांच का जिम्मा सौंपा जाना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया, ” पुलिस थानों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमले हुए फिर भी ‘आप’ सरकार मूकदर्शक बनी हुई है.” जालंधर में भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले का हवाला देते हुए चुघ ने दावा किया कि ”आतंकवादी गतिविधियां खतरनाक गति पकड़ रही हैं.” शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने उस क्षेत्र का दौरा किया जहां विस्फोट हुआ था और ‘आप’ सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है.
