न्यूयॉर्क. अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लूटनिक ने कहा कि अमेरिका को ब्राजील, भारत जैसे देशों को ‘ठीक’ करना होगा. लूटनिक ने जोर देते हुए कहा कि इन देशों को अमेरिका के प्रति सही प्रतिक्रिया देनी चाहिए, अपने बाजार खोलने चाहिए और ऐसे कदम उठाने से बचना चाहिए जो अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाएं. ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50 प्रतिशत तक शुल्क लगाए हैं, जिसमें रूस से तेल की खरीद पर 25 प्रतिशत शुल्क भी शामिल है. ये दुनिया में किसी देश पर लगाए गए सबसे उच्च दरों में से हैं.
लूटनिक ने न्यूज नेशन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “हमारे पास कई देश हैं जिन्हें हमें ‘सुधारना’ होगा, जैसे स्विट्जरलैंड, ब्राजील और भारत. ये ऐसे देश हैं जिन्हें अमेरिका के प्रति सही तरीके से व्यवहार करना चाहिए, अपने बाजार खोलने चाहिए और ऐसे कदम नहीं उठाने चाहिए जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाते हैं. इसी वजह से हमारी इन देशों से असहमति हैं.” उन्होंने कहा कि इन देशों को समझना होगा कि अगर आप अमेरिकी उपभोक्ताओं को सामान बेचना चाहते हैं, तो आपको अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ तालमेल बिठाना होगा.
भारत और ब्राजील के अलावा, लूटनिक ने ताइवान और स्विट्जरलैंड जैसे देशों का भी जिक्र किया जिनके अमेरिका के साथ व्यापारिक मुद्दे अभी भी हल नहीं हुए हैं. भारत सहित इन देशों के बारे में बात करते हुए लुटनिक ने कहा, “लेकिन हम समय के साथ इन्हें सुलझा लेंगे.” भाषा योगेश रंजन
